31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैपर रफ्तार और मनराज जवंदा की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाई

Raftaar and Manraj Jawanda Marriage: रैपर रफ्तार ने मनराज जवंदा से दूसरी शादी कर ली है। दोनों की तस्वीरों पर फैंस जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Rapper Raftaar marriage

Rapper Raftaar marriage

Raftaar and Manraj Jawanda Marriage Photo: इंडस्ट्री में अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले रैपर रफ्तार की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दे दी है। उन्होंने फैशन स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा से शादी कर ली है। रैपर रफ्तार ने भारतीय रीति-रिवाज से मनराज के साथ सात फेरे लिए हैं। सोशल मीडिया पर लगातार कपल की तस्वीरें और वीडियो छाई हुई हैं। फैंस अपने फेवरेट स्टार को शादी की बधाई दे रहे हैं और खुशियां बांट रहे हैं। मनराज और रफ्तार साथ में काफी सुंदर दिखाई दे रहे हैं।

रफ्तार और मनराज की शादी की तस्वीरें वायरल (Raftaar and Manraj Jawanda Marriage Photo)

रफ्तार और मनराज की फोटो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही है। वहीं दोनों ने करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में शादी की है। रफ्तार ने तलाक के 4 साल बाद मनराज से दूसरी शादी की है। दोनों की मेहंदी और प्री-वेडिंग की खबरें और फोटो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे थे, आखिरकार दोनों की शादी की तस्वीरें भी अब आ गई हैं। शादी की तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं, उसमें रफ्तार और मनराज दोनों ने व्हाइट और गोल्डन आउटफिट पहना है। मनराज ने साउथ इंडियन ब्राइड के रूप में काफी सुंदर दिख रही हैं। वहीं रफ्तार भी साउथ इंडियन आउटफिट में खूब जच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: तलाक के 4 साल बाद दूसरी शादी कर रहा ये फेमस रैपर! मेहंदी और प्री-वेडिंग के वीडियो आए सामने

भारतीय रीति-रिवाज से की रैपर ने शादी (Raftaar and Manraj Jawanda Wedding)

कपल की जब पहले हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आई थी, उसमें रफ्तार जमकर नाच-गाना कर रहे थे। रफ्तार और मनराज ने अपनी सभी शादी की रस्मों पर खूब मस्ती की है। एक तरफ जहां रफ्तार अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं वहीं उनकी पत्नी ठुमके लगा रही है। बताते चले कि यह रफ्तार की दूसरी शादी है। पहली शादी उन्होंने साल 2016 में की थी, इसके बाद सिंगर ने पहली पत्नी को 2022 में तलाक दे दिया था।