script‘The Girlfriend’ का टीजर रिलीज, फिल्म में देखने को मिलेगा कुछ खास और नया | Rashmika Mandanna Movie The Girlfriend Teaser Out | Patrika News
बॉलीवुड

‘The Girlfriend’ का टीजर रिलीज, फिल्म में देखने को मिलेगा कुछ खास और नया

The Girlfriend Teaser Release: ‘पुष्पा 2’ में धमाल मचाने के बाद रश्मिका मंदाना की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। चलिए जानते है टीजर में क्या खास है।

मुंबईDec 09, 2024 / 04:56 pm

Saurabh Mall

The Girlfriend Teaser Out: ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना की मोस्ट-अवेटेड फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मेकर्स ने फिल्म ‘The Girlfriend’ का टीजर रिलीज कर दिया है। खास बात है कि फिल्म के टीजर में रश्मिका मंदाना के रूमर्ड बॉयफ्रेंड विजय देवरकोंडा ने आवाज दी है। इससे पहले फिल्म मेकर राहुल रविंद्रन की ‘द गर्लफ्रेंड’ का एक टीजर हाल ही में मलयालम सहित पांच भाषाओं में जारी किया गया था।

टीजर में दिखा सस्पेंस, फिल्म हो सकती है काफी इंटरेस्टिंग

टीजर सामने आने के बाद फैंस के मन में काफी तरह के प्रश्न उठ रहे हैं। फिल्म काफी इंटरेस्टिंग भरा हो सकती है। टीजर में रश्मिका का साधारण स्टूडेंट लाइफ, प्यार मोहब्बत और उसके बाद क्राइम तक का एक झलक दिखाया गया है। जिसमें वह काफी परेशान दिखती हैं। मालूम होता है, उनका बॉयफ्रेंड कहीं मिसिंग हैं या उसे छोड़कर कहीं चला गया है, जिससे वह काफी परेशान दिख रही हैं। ‘द गर्लफ्रेंड’ के टीजर की शुरुआत ही रश्मिका से होती है, जो होस्टल की स्टेयर्स पर अपने लगेज को घसीटते हुए ले जा रही है।

रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

फैंस से ‘नेशनल क्रश’ का टैग पाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर कर फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। रश्मिका ने अपने एक पोस्ट में बताया था कि उन्हें किताबों का शौक है और उन्हें पढ़ना पसंद है। रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर बेस्ट सेलिंग लेखिका एना हुआंग की किताब ‘किंग ऑफ रॉथ’ की फोटो शेयर की। उन्होंने बताया था कि वह सातवीं किताब पढ़ रही हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रश्मिका मंदाना अपनी हालिया फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ की रिलीज को लेकर छाई हुई हैं। अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। ‘पुष्पा 2’ में रश्मिका और अल्लू अर्जुन के साथ फहाद फासिल भी अहम रोल में हैं। रश्मिका की झोली में लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक ड्रामा ‘छावा’ भी है। छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म में रश्मिका के साथ विक्की कौशल लीड रोल में नजर आएंगे।
रश्मिका के पास साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले बन रही सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ भी है। फिल्म साल 2025 में ईद पर रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: ‘सेक्रेड गेम्स’ की एक्ट्रेस Elnaaz Norouzi का डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘The Girlfriend’ का टीजर रिलीज, फिल्म में देखने को मिलेगा कुछ खास और नया

ट्रेंडिंग वीडियो