
padmaavat, Shah Rukh Khan
फिल्म पद्मावत को लेकर चल रहे लगातार विवादों के बाद आखिर ये फिल्म रिलीज हो ही गई। इस फिल्म की तारीफ करते दर्शक थक नहीं रहे हैं। इस फिल्म के एक-एक सीन, डायलाॅग पर लोग बिना तालियां बजाएं रह नहीं पा रहें हैं। प्रीव्यू शोज देखकर आए सभी फिल्म क्रिटिक्स ने फिल्म की जमकर सराहना की है। महारानी पद्मावती बनी दीपिका पादुकोण की जमकर तारीफ हो रही है। अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में जहां रणवीर सिंह ने महफिल लूट ली तो महाराजा रतन सिंह के किरदार के साथ शाहिद कपूर पूरा न्याय करते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म के बनने के बाद ही विवाद शुरू नहीं हुआ है। बल्कि भांसाली की इस फिल्म की कास्टिंग के समय भी काफी बवाल हो रहा था। इस फिल्म को लेकर एक बड़ा बयान बाॅलिवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की आेर से आया है। आपको बता दें कि बाॅलीवुड की सबसे विवादित कही जाने वाली फिल्म यानी पद्मावत में पहले राजा रतन सिंह के रोल के लिए शाहरुख खान को साइन किया जा रहा था।
वहीं भंसाली ने खिलजी के लिए रणवीर सिंह और पद्मावती के लिए दीपिका पादुकोण के नाम तय किए थे। शूटिंग शुरू होने के बाद उन्होंने यह भूमिका शाहरुख खान को ऑफर किया लेकिन शाहरुख खान ने यह भूमिका ठुकरा दी। सूत्रों के मुताबिक किंग खान को इस रोल बकवास लग रहा था। उनकों ये लगा कि फिल्म में सारा क्रडिट तो दीपिका आैर रणवीर सिंह ले जाएंगें।
उनके मुताबिक फिल्म खिलजी और पद्मावती के ही इर्दगिर्द घूमती है। ऐसे में शाहरुख ने इस रोल को अपने स्टारडम से कम समझा। उनके इंकार के बाद भंसाली ने इस रोल के लिए एक टीवी कलाकार को चुना। जिसपर दीपिका भड़क गर्इं। वो किसी जूनियर के साथ काम करना नहीं चाहतीं थीं। वो अपने अपोजिट बड़े कलाकार को ही चाहती थीं। बाद में यह रोल शाहिद कपूर ने निभाया।
वहीं फिल्मी गलियारों से ये भी सुनने में आ रहा है कि शाहरुख ने भारी-भरकम फीस मांगी थी और भंसाली ने उन्हें फिल्म का हिस्सा बनाने से ही इनकार कर दिया। इससे पहले शाहरुख खान ने भंसाली के साथ 'देवदास' जैसी फिल्म में काम किया था।
Published on:
25 Jan 2018 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
