scriptraveena-tandon-adopted-two-daughters-at-the-age-of-21 | 21 साल की उम्र में रवीना टंडन बन गई थीं दो बेटियों की मां, लोगों ने दिया ताना- अब कौन करेगा तुमसे शादी | Patrika News

21 साल की उम्र में रवीना टंडन बन गई थीं दो बेटियों की मां, लोगों ने दिया ताना- अब कौन करेगा तुमसे शादी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 16, 2021 03:29:43 pm

Submitted by:

Sunita Adhikari

रवीना टंडन साल 1994 में 'मोहरा', 'दिलवाले' और 'लाडला' जैसी फिल्‍मों देकर छा गई थीं। उनका करियर पीक पर चल रहा था। लेकिन इसी दौरान उन्होंने मां बनने का फैसला कर लिया। रवीना ने पूजा और छाया नाम की दो बच्‍च‍ियों को गोद दिया।

raveena1.jpg
Raveena Tandon
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन अब भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त था जब उनकी फिल्में सुपरहिट हुआ करती थीं। उनकी गिनती बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में होती थी। ९० के दशक में उनका अलग ही जलवा था। फिल्मों के अलावा, उनके गाने भी जबरदस्त हिट हुआ करते थे। जिसमें तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त और टिप-टिप बरसा जैसे गाने शामिल हैं। फिल्मों के साथ-साथ रवीना ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरीं। वह उस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में आई थीं जब वह महज २१ साल की उम्र में दो बच्चियों की मां बन गईं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.