19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बला की खूबसूरत दिखती है रवीना टंडन की बेटी, हाथ लगी ये बड़ी फिल्म! इस सुपरस्टार के साथ आएंगी नजर

रवीना टंडन ( raveena tandon ) की बेटी राशा थडानी ( rasha thadani ) को निर्देशक अभिषेक कपूर ( Abhishek Kapoor ) अपनी अगली फिल्म में लॉन्च करने जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 20, 2023

rasshshh.jpg

इन दिनों बॅालीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स किड्स काफी चर्चाओं में हैं। बीते कुछ दिनों से श्रीदेवी ( sridevi ) की बेटी खुशी कपूर ( khushi kapoor ) , शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की बेटी सुहाना खान ( suhana khan ) और अजय देवगन ( Ajay Devgan ) की बेटी न्यासा देवगन ( nyasa devgan ) काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। अब रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) की बेटी राशा थडानी ( rasha thadani ) भी इस लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं। खबरों के मुताबिक निर्देशक अभिषेक कपूर ( Abhishek Kapoor ) अपनी अगली फिल्म से राशा को इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgan) अहम रोल निभा रहे हैं। साथ ही इस मूवी में दूसरे लीड के तौर पर अजय और काजोल के भतीजे अमन देवगन ( aman devgan ) नजर आएंगे।

रवीना टंडन की बेटी राशा आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। आए दिन दोनों मां बेटी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सुर्खियों में आ जाते हैं। यकीनन राशा के लिए बॅालीवुड का ब्रेक अहम साबित हो सकता है। साथ ही फिल्म में अमन देवगन के लीड रोल में होने से काजोल काफी एक्साइटेड हैं।

बता दें अमन मॉडलिंग का शौक रखते हैं। बताया जा रहा है कि अभिषेक ने अमन के अपोजिट राशा का नाम फाइनल कर लिया है। इस फिल्म को प्रज्ञा कपूर और रॉनी स्क्रूवाला प्रॉड्यूस करेंगे। हालांकि अभी इस मूवी को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।