23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय को इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करता देख भड़क गई थीं रवीना, जमकर दी थी गालियां

अक्षय को इस एक्ट्रेस के साथ रोमांस करता देख भड़क गई थीं रवीना, जमकर दी थी गालियां...

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Sep 09, 2017

Akshay_Kumar

Akshay_Kumar

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की जिंदगी में कई हीरोइन आई और गईं। रवीना टंडन से पहले अक्षय कुमार हमेशा से ही अपने लव अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। इससे पहले अक्षय का नाम बॉलीवुड की 8 फेमस हीरोइन के साथ जुड़ा था। लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस अक्षय को दूसरी एक्ट्रेस के रोमांस करते देख भड़क गई थीं और उन्होंने अक्षय को जमकर गालियां भी दी थी। आप सोच रहे होंगे आखिरकार वो कौन थी? तो हम आपको बता दें कि हम यहां रवीना टंडन की बात कर रहे हैं। अक्षय की वजह से आज भी रेखा और रवीना टंडन एक-दूसरे बात तक करना पसंद नहीं करतीं।

इतना ही नहीं, अक्षय को लेकर रवीना और रेखा के बीच कई बार लड़ाई भी हो चुकी हैं। हम बात कर रहे उस समय कि जब अक्षय फिल्म 'खिलाड़ियों के खिलाड़ी' की शूटिंग कर रहे थे। उस वक्त अक्षय और रवीना की अफेयर की खबर आम चुकी थी, कहा तो ये भी जा रहा है दोनों चोरी चुपके शादी करने वाले थे, लेकिन रेखा की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। जिस तरह फिल्म में अक्षय रवीना को छोड़कर रेखा के प्यार में पड़ जाते हैं। ठीक वैसा ही इन तीनों के रियल लाइफ में भी घटा था।

रवीना जहां अक्षय को लेकर काफी सीरियस थी तो वहीं अक्षय इसे भी अपनी बाकी अफेयर्स की तरह ही मानकर चल रहे थे। कहा जाता है कि रवीना और अक्षय का रेखा की वजह से ही हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक समय फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा अक्षय के लिए अपने घर से खाना बनाकर लाती और बड़े रोमांटिक अंदाज से अक्षय को खिलाती थी।

हालांकि, रेखा का ऐसा करना रवीना को पसंद नहीं था। रवीना नहीं चाहती थी कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़े। इसके बाद से रवीना दोनों पर नजर रखनी शुरू कर दी और एक दिन रवीना ने अक्षय को रोमांस करते पकड़ लिया। हालांकि, उस वक्त रवीना ने अक्षय को तो कुछ नहीं कहा लेकिन रेखा की सरेआम बेइज्जती कर दी, दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुआ था।

इसके बाद से रवीना अक्षय कुमार पर शादी को लेकर दबाव बनाने लगी। लेकिन, अक्षय इसे टालते रहे है और अंततः ये रिश्ता टूट गया। इसके बाद अक्षय ने 17 जनवरी 2001 को ट्विंकल खन्ना से शादी कर ली।

ये भी पढ़ें

image