30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रवीना को सलमान से पहली मुलाकात में मिल गई थी डेब्यू फिल्म, एक्ट्रेस ने शेयर किया दिलचस्प किस्सा

अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Taondon ) ने किया खुलासा, कैसे हुई सलमान से पहली मुलाकात, यूं मिली डेब्यू फिल्म, दोस्त ने कहा था कि आपको कैमरे के पीछे ने नहीं, सामने आना चाहिए....  

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jun 12, 2020

raveena tandon and salman khan

raveena tandon and salman khan

अभिनेत्री रवीना टंडन ( Raveena Tandon ) का कहना है कि पहले उनका अभिनेत्री बनने का कोई इरादा नहीं था। लेकिन कहते हैं ना कि किस्मत में जो लिखा है उसे कोई बदल नहीं सकता और समय से पहले और भाग्य से ज्यादा कभी नहीं मिलता। लेकिन मेरे फिल्ममेकर दोस्त ने कहा कि आप कैमरे के पीछे क्यों हो, आपको तो कैमरे के सामने होना चाहिए।

किरण जुनेजा के शो में किया खुलासा
रवीना टंडन ने किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो पर बॉलीवुड में अपनी एंट्री को लेकर दिलचस्प किस्सा किया। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पहली फिल्म मिली, कैसे सलमान खान से मुलाकात हुई। क्यों वे पहले अभिनेत्री नहीं बनना चाहती थीं। बता दें कि रवीना की डेब्यू फिल्म 'पत्थर के फूल' वर्ष 1991 में रिलीज हुई थी।

ऐसे हुई सलमान से पहली मुलाकात
उन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म 'पत्थर के फूल' के लिए अभिनेत्री तलाश कर रहे थे और मेरा दोस्त फिल्ममेकर था उनको अच्छी तरह से जानता था और उनके साथ काम भी कर रहा था। अचानक से मेरे पास दोस्त का फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि अब आप कहां है, तो मैंने कहा कि मैं बांद्रा में हूं। दोस्त ने कहा कि आप बाहर आ जाओ। मैं जब बाहर आई तो देखा कि उनके साथ गाड़ी में सलमान खान भी बैठे थे। उन्होंने मुझे सलमान खान से मिलवाया और फिल्म को लेकर चर्चा हुई और मैंने फिल्म 'पत्थर के फूल' के लिए हां कर दी। मेरे दोस्त ने कहा था कि आप यह फिल्म तो कर लो, फिर चाहे बाद में कोई फिल्म मत करना।

दोस्त के साथ किया था विज्ञापनों में काम
रवीना ने बताया जिस दोस्त ने मुझे सलमान के साथ फिल्म 'पत्थर के फूल' में चांस दिलाया। मैं उनके साथ पहले कई विज्ञापनों में काम कर चुकी थी।

शुरुआत में की मॉडलिंग
अभिनेत्री का कहना है कि मैं कॉलेज के दिनों में प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थी। उस दौरान मैंने मॉडलिंग भी की थी। जब मैं इंटर्नशिप कर रही तो लोग मुझसे एक्टिंग में किस्मत आजमाने की बात कहते थे। लेकिन कुछ भी उन दिनों को मैंने खूब एन्जॉय किया है।