
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ नेगेटिव लोग भी है। सोशल मीडिया ट्रोल्स के बारे में बातचीत करते हुए रवीना ने कहा कि उन्होंने देखा है कि बॉलीवुड में भी कुछ नेगेटिव लोग हैं जो निर्माता बन गए हैं और एक्टर्स को अपने इशारों पर नचाते हैं।
'कुछ लोग बहुत नेगेटिव, कुछ बन गए निर्माता'
रवीना ने एक इंटरव्यू मेें कहा,' सोशल मीडिया से मिली पहुंच को मैं पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि ये वरदान है लेकिन कभी कभार नेगेटिविटी और ट्रोल्स के कारण अभिशाप भी बन जाता है। जहां तक एक्टर्स का सवाल है, हम लोग इससे हमेशा लड़ते रहे हैं। हम उनसे कई पब्लिकेशंस के माध्यम से भी लड़ते रहे हैं। इनमें से कुछ लोग बहुत ही नेगेटिव हैं, इनमें से कुछ निर्माता भी बन गए हैं और एक्टर्स को अपने इशारों पर नचाते हैं। हालांकि ऐसे लोग अभी भी आस—पास हैं, मैं उनसे दूरी बनाए रखती हूं और आज भी ऐसा करती हूं।'
'पॉजिटिव सोच वाले लोगों के साथ रहें'
रवीना कहती हैं,' मैं ट्रोल्स को जवाब नहीं देती हूं। मैं उनको अपनी लाइफ से निकाल बाहर करती हूं। मुझे लगता है कि ये ही है जो सबसे बेहतर कर सकते हैं। लोगों को पॉजिटिव सोच वाले लोगों के साथ रहना चाहिए, जो आपके लिए अच्छे हों और खुद भी अच्छे लोग हों।'
हाल ही में रवीना ने कहा था कि महाराष्ट्र में में पाबंदियां लगने से पहले ही उन्होंने अपना सारा काम मैनेज कर लिया था। कुछ डबिंग का काम था जो पूरा हो गया। वह एक अवॉर्ड शो के लिए गोवा जाने वाली थीं, लेकिन इसे कैंसिल कर दिया। उनका कहना है कि इस समय बहुत रिस्क है। हमें हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स की मदद करनी चाहिए। मुख्यमंत्री लोगों से अपील कर रहे हैं कि इन केसेस की चैन को तोड़ा जाए। गौरतलब है कि रवीना को पिछली बार फिल्म 'शब' और 'मात्र' में देखा गया था। दोनों ही फिल्में 2017 में रिलीज हुई थीं। उनकी अपकमिंग मूवी 'केजीएफ: चैप्टर 2' है। इसमें उनके साथ साउथ स्टार यश, संजय दत्त मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।
Published on:
03 May 2021 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
