24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन के बीच Raveena Tandon ने किया पीएम केयर्स शो के लिए शूट, कोरोना के कारण हुआ ऐसा हाल

रवीना टंडन (Raveena Tandon)पीएम केयर्स फंड(PM CARES Fund) के लिए एक शो की शूटिंग की सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का किया पालन

2 min read
Google source verification
Raveena Tandon shoots amid lockdown

Raveena Tandon shoots amid lockdown

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन(Raveena Tandon) अब लइमलाइट की दुनिया से दूर रहकर सामाजिक मुद्दों के प्रति काफी सक्रिय रहती है। वह हर बुरे हालात के समय आगे बढ़कर लोगों की मदद करती है साथ ही उन्हें जागरूक रखने का प्रयास भी करती है। अभी हाल में वो कोरोनावायरस के बुरे हालातो में फंसे लोगों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड एकत्रित करने के लिए एक शो कर रही है जिसकी शूटिंग अभी हाल ही में हुई है।

शूटिंग के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन भी किया है और इसके अलावा अपने पहली बार किसी शो को फिल्माने का अनुभव भी शेयर किया है।

इस शो की मेजबानी कर रही रवीना ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, "लॉकडाउन के समय में हमारे शूटिंग का दिन, जहां हमें अपने से मेकअप करना पड़ता है, सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शूटिंग करना पड़ता है, इसके अलावा कैमरे को लगभग पचास फीट की दूरी पर रखकर शूंटिग की गई, और जूम लेंस के साथ क्लोज शॉट्स लिए गए। आश्चर्य होता है कि अब हमें आने वाले बदलाव के साथ सामंजस्य बिठाना होगा। इसके गुजरने का इंतजार कर रही हूं।"

रवीना ने एक और तस्वीर शेयर की है जिसमें वो खुद से मेकअप को चेक करते हुए देखा नजर आ रही हैं। यह तस्वीर शूटिंग से पहले उनके फोन से ली गई एक सेल्फी है।


इसके साथ ही आपको बता दें कि लॉकडाउन में रवीना टंडन अपने वैकेशन मोड को काफी मिस कर रही हैं। इसलिए उन्होंने पति अनिल के साथ वैकेशन की थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थी। और तस्वीरो को शेयर करते हुए लिखा था कि वो लॉकडाउन के जल्दी से खत्म होने का इंतजार कर रही हैं।