
raveena-aamir
मुंबई। बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के देश में फैली कथित असहिष्णुता के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। उन्होंने असहिष्णुता पर कहा कि पहली बार उनकी पत्नी किरण को अपने बच्चों को लेकर डर लग रहा है। उन्होंने बताया कि किरण ने उन्हें देश छोड़कर जाने की बाद कही। आमिर के इस बयान की बीजेपी नेताओं के साथ-साथ बॉलीवुड एक्टर्स भी निंदा कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन ने कहा कि आमिर ने जो बयान दिया है, वो कुछ ज्यादा ही हो गया। उन्होंने सरकार के समर्थन में कहा कि आज हमारा देश इतना सहनशील है कि जो प्रधानमंत्री चुनकर आया है, उसे लोग सोशल मीडिया पर गालियां दे रहे हैं। कौन सा इमरजेंसी हो गई, कौन सा जेल में डाल दिया सबको। असहिष्णुता तब थी जब दंगे हो रहे थे, जब इमरजेंसी थी।
इससे पहले रवीना ने आमिर पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया था कि 'जो लोग मोदी को पीएम नहीं देखना चाहते हैं वो चाहते हैं कि सरकार गिर जाए। राजनीति के लिए ऐसे लोग देश को शर्मसार कर रहे हैं। खुलकर लोग ये क्यों नहीं कहते कि वो मोदी के पीएम बनने से खुश नहीं हैं।' हालांकि बाद में रवीना ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सहमति/असहमति हमारा अधिकार है, आमिर ने जो कहा, उसमें से कुछ चीजों पर मैं सहमत हूं और कुछ पर असहमत। उन्हें अपने विचार रखने का अधिकार है।'
Published on:
25 Nov 2015 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
