रवीना ने कहा पुरुष अभिनेताओं ने खोज ली हमेशा जवां रहने की दवा
बॉलीवुड अभिनेत्री और तु चीज बड़ी है मस्त मस्त से मशहूर हुई रवीना टंडन ने बॉलीवुड में नई बहस छेड़ दी है। वे करीना कपूर के रेडियो शो पर पहुंची और कहा कि कभी पुरुष अभिनेताओं से बोटॉक्स कराने पर सवाल क्यों नहीं किया जाता है। जबकि वे भी महिला अभिनेत्रियों की तरह बोटॉक्स कराते है। जबकि बोटॉक्स और सर्जरी कराने पर महिला एक्ट्रेस से बार बार सवाल होते हैं।
अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि क्या पुरुष अभिनेताओं ने हमेशा जवां रहने की दवा की खोज कर ली है। वह कुछ ऐसे अमरत्व के फुहारे से पीते हैं। जिसके बारे में एक्ट्रेस को पता नहीं है।
कम करना चाहती है फिल्में, इसलिए आई छोटे पर्दे पर रवीना
रवीना टंडन ने अपने फिल्मी केरियर और निजी जिंदगी को लेकर कई बातें की है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे इस वक्त काफी कम फिल्में कर रही हैं। उन्हें कई फिल्में ऑफर की गईं। लेकिन उनमें से कम ही ऐसी थीं जो वे करना चाहती थी। इसलिए उन्होंने छोटे पर्दे पर आकर दर्शकों के मनोरंजन का फैसला लिया है।