26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाने क्यों रवीना टंडन ने सौतन नताशा पर फेंक दिया था जूस से भरा गिलास

रवीना टंडन ने अपने पति की पहली पत्नी पर फेक दिया था जूस से भरा गिलास। कहा तो यह भी जाता था कि रवीना के वजह से ही हुई थी अनिल, नताशा सिप्पी का तलाक। चलिए जानते हैं पूरा माजरा...

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Mar 26, 2022

Raveena tandon threw juice on husband anil thadanis ex wife

Raveena tandon threw juice on husband anil thadanis ex wife

रवीना टंडन 90 की दशक की पॉपुलर अभिनेत्री के लिस्ट में आया करती थी। एक्ट्रेस ने साल 1993 में आई सलमान खान के साथ फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से अपना डेब्यू किया था। डेब्यू के बाद से ही रवीना ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं। फिल्मों के साथ ही साथ एक्ट्रेस की निजी जिंदगी खूब सुर्खियों में बनी रहती थी।

रवीना टंडन ने साल 2004 में अनिल थडानी से शादी रची ली थी। अनिल थडानी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर हैं। रवीना से शादी से पहले अनिल, नताशा सिप्पी को तलाक दे चुके थे। उस समय फिल्मी गलियारे में ये खबरें थीं कि दोनों का तलाक रवीना की वजह से हुआ था। सिप्पी परिवार ने भी खुलकर बेटी का घर तोड़ने का आरोप रवीना पर लगाया था।

रवीना ने अनिल से काफी धूमधाम से शादी की थी। शादी के बाद रवीना कभी भी सौतन नताशा सिप्पी से नहीं मिली हैं। लेकिन साल 2006 में फरहान अख्तर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए एक ग्रैंड पार्टी रखी थी। इस पार्टी में रबीना अनिल और नताशा सिप्पी भी पहुंचे थे।

बता दे कि इसी पार्टी में सौतन नताशा सिप्पी अनिल के पास आने की कौशीश कर रही थी। जिसके बाद रवीना ने उऩ्हे जाने को कहां लेकिन वह नहीं सुनी फिर क्या था रवीना को गुस्सा आया और रवीना ने सबके सामने सौतन नताशा सिप्पी पर जूस फेक दिया।

नताशा सिप्पी ने बाद में इस बात का खुलासा करते हुए रवीना को इनसिक्योर कहा था। नताशा सिप्पी ने आगे बताया कि- उस दौरान उऩ्हें उनकी उंगली में चोट भी लग गई थी। वहीं जब रवीना से इस घटना के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा जो भी उनके परिवार की इन्सल्ट करने की कोशिश करेगा, वो उनके साथ ऐसा ही करेंगी।