30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड में फैले ड्रग रैकेट के खिलाफ Raveena Tandon ने उठाई आवाज तो फैंस ने कहा- आपको सलाम है

बॉलीवुड के ड्रग विवाद (Drug case) को लेकर रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दोषियों को सजा दी जाने की मांग की है। वहीं रवीन के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Sep 23, 2020

Raveena Tandon fans appreciate her stand on Drug case

Raveena Tandon fans appreciate her stand on Drug case

नई दिल्ली | बॉलीवुड में छाए ड्रग्स विवाद (Bollywood Drug issue) को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद ड्रग चैट (Drug chat) सामने आने से इसकी परते दर परते खुलती जा रही हैं। सुशांत केस की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के गिरफ्तार होने के बाद से एनसीबी (NCB) ने अब तक कई बड़े ड्रग पैडलर्स को पकड़ा है। कई बड़े सेलेब्स के नाम सामने के बाद एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने इसका स्वागत किया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। फैंस (Raveena Tandon fans) का कहना है कि वो ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जो इस तरह से खुलकर दोषियों के लिए सजा मांग रही हैं।

रवीना टंडन के स्टैंड को लेकर कई यूजर्स सच बोलने के लिए उनका आभार जता रहे हैं। बता दें कि रवीना ने ट्वीट (Raveena Tandon viral tweet) करते हुए कहा था कि सफाई करने का ये बिल्कुल सही बात है। मैं इस कदम का स्वागत करती हूं। ये यूवाओं और आगे आने वाली पीढ़ी की मदद करेगा। यहीं से शुरुआते करें, धीरे-धीरे ये हर सेक्टर की तरफ बढ़ेगा। इसे जड़ से उखाड़ दें। गुनहगारों, ड्रग का इस्तेमाल करने वालों, डीलर्स/सप्लायर्स सभी को सजा दें। वो बड़े लोग जो निशाने पर हैं आंख बंद करके लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।

रवीना के ट्वीट के बाद फैंस के कमेंट्स की झड़ी लग गई। एक यूजर ने लिखा- यही कारण है कि हम इंडियंस आपको प्यार करते हैं और आपका सम्मान करते हैं। आप बॉलीवुड का कीमती नगीना हो। आप हम लोगों के लिए आदर्श और इंस्पिरेशन हैं। भगवान आप पर कृपा बनाए रखे।

एक यूजर ने लिखा- अच्छा लगा ये देखकर कि आपके जैसी एक्ट्रेसे इस कदम को सपोर्ट कर रही हैं।

एक यूजर ने लिखा- एक समझदार एक्टर की तरफ से स्वागत मैसेज, रवीना मैम आपके लिए सम्मान।

तो एक यूजर ने कहा कि आपको सलाम है रवीना टंडन मैम

एक यूजर ने लिखा- अच्छा हुआ कोई बोला तो सही वेलकम है आपका सच बोलने के लिए।

बता दें कि अब तक ड्रग मामले में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), दीया मिर्जा (Dia Mirza), रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और सिमोन खंबाटा जैसे सेलेब्स का नाम सामने आ चुका है।