
ravi dubey and sargun mehta kiss
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर रवि दुबे ने इस सोमवार को अपनी पत्नी पंजाबी एक्ट्रेस सरगुन मेहता का जन्मदिन मनाया। हांलाकि सरगुन का बर्थडे 6 सितंबर को था लेकिन विदेश में होने की वजह से 6 तारीख को रवि उनका जन्मदिन नहीं सेलिब्रेट कर पाए थे।
रवि और सरगुन के फ्रेंड्स ने इस पार्टी में खूब धमाल मचाया। सभी ने सरगुन को गिफ्ट्स देकर सर्प्राइज किया। लेकिन पार्टी में सरगुन और रवि का रोमांस सारी लाइमलाइट ले गया। पूरी पार्टी के दौरान ये एक दूसरे के क्लोज आते दिखाई दिए। पार्टी के दौरान अनफोर्गेटेबल मूमेंट तो तब आया जब रवि ने सभी के सामने सरगुन को किस किया।
केक काटने के बाद टीवी के मोस्ट लवेबल कपल ने एक-दूसरे को Kiss किया। उनके फैन क्लब ने किस करते हुए वीडियो और बर्थडे पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं।
A post shared by Aiman Rajput (@aiman.rajput198) on
पार्टी में सरगुन ने अपनी गर्ल गेंग के साथ भी खूब तस्वीरें खिचावाईं। उनकी पार्टी में रिद्धि डोगरा, आशा नेगी, सनाया ईरानी , रित्विक धनजानी, मोहित सेहगल जैसे जाने माने सेलेब्रेटी शामिल हुए।
A post shared by Sargun Mehta (@sargunmehta) on
बता दें हाल में रवि ने सरगुन के जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की जिसमें उन्होंने पूरी दुनिया के सामने सरगुन को अपना प्यार जाहिर किया। उन्होंने लिखा,- देवताओं से भी अच्छे कर्म होंगे मेरे पिछले जन्मों में की तू मेरी ज़िंदगी में है ...मेरे दो जन्म हुए हैं सर्गुन एक तब जब मेरे माता पिता मुझे दुनिया में लाए और एक तब जब तुमने मुझे दुनिया देखने का नज़रिया दिया ....मैं तुम्हारा सम्मान इसलिए करता हूँ क्यूँकि तुमने मुझे आत्मसम्मान का सही मतलब समझाया...तुम मेरे साथ हो तो मैं शेहेंशाह हूँ ...सर्गुन मेरा अस्तित्व सिर्फ़ तुमसे है ...मैं सिर्फ़ तुमसे प्यार नहीं करता सर्गुन, मैं पूजा करता हूँ तुम्हारी , जन्मदिन की शुभकामनाएँ ..इस दुनिया का सारा सुख तुम्हें मिले मेरी हमेशा यही कामना है।
अगर सरगुन और रवि के करियर की बात की जाए तो सरगुन जिन्होंने कलर्स के सीरियल फुलवा से घर-घर में पहचान बनाई आज पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं। सरगुन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बड़ी स्टार बनकर उभरी हैं।
वहीं अगर रवि दुबे की बात की जाए तो उन्होंने जी टीवी के शो जमाई राजा से लोगों के दिल में राज किया और इन दिनों वे खतरों के खिलाड़ी में बतौर पार्टिसिपेंट भाग ले रहे हैं। बता दें रवि का सीरियल जमाई राजा यूं तो खत्म हो चुका हैं लेकिन आज भी वो टीआरपी में बड़े बड़े सीरियल्स को टक्कर दे रहा है।
Published on:
13 Sept 2017 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
