15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लेखिका मनीषा का दावा: मेरी- कालिंदी पर आधारित है मराठी फिल्म न्यूड…

लेखिका मनीषा का दावा: मेरी- कालिंदी पर आधारित है मराठी फिल्म न्यूड...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 18, 2017

nude

nude

गोवा फिल्म फेस्टिवल को लेकर विवाद जारी है, जिन दो फिल्मों को लेकर विवाद शुरू हुआ है, उनमें से एक मराठी फिल्म न्यूड। इस फिल्म के लिए हिंदी की प्रसिद्ध लेखिका मनीषा कुलश्रेष्ठ ने दावा किया है कि यह फिल्म हूबहू उनकी कहानी कालिंदी पर आधारित है।

यह है न्यूड की कहानी
डायरेक्टर रवि जाधव की यह फिल्म एक ऐसी स्त्री की कहानी है, जो जिस्म के धंधे में न पड़कर खुद को एक न्यूड मॉडल के रूप में स्थापित करती है। एक बच्चा जो उसके करीब है, जो उसे अक्के (आंटी) कहता है, उसे लगता है कि उसकी आंटी भी गलत काम करती है। वह उसे बुरा-भला भी कहता है। फिल्म में आर्ट स्कूल के प्रोफेसर के माध्यम से न्यूड के पक्ष में तर्क रखा गया है। कपड़े शरीर ढक सकते हैं, आत्मा को नहीं।

मेरी जमना भी न्यूड मॉडल बनती है: मनीषा
इस कहानी को अपनी फिल्म जैसा बताते हुए राइटर मनीषा कुलश्रेष्ठ कहती हैं की,- हाल ही चर्चा में चल रही मराठी फिल्म न्यूड की कहानी मेरी कहानी कालिंदी की स्टोरी लाइन पर है, जहां मेरी जमना (नायिका) का बेटा फेमस फोटोग्राफर बनता है, वहीं फिल्म में उसे एक बिगड़ैल व्यक्ति दिखाया गया है। मेरी जमना की मां भी वेश्या है, पर वह वेश्या न बनकर न्यूड मॉडल बनती है और उसका बेटा शक करता है कि मेरी मां भी किसी गलत धंधे में है। मेरी कहानी में प्रोफेसर का किरदार भी है, जो फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने निभाया है। वे कहती हैं, जब जाधव फिल्म बना रहे थे, तो मुझे पता चल गया था। मैंने संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने पूरी चतुराई से मुझे यह यकीन दिलाया कि जेजे आट्र्स से उनका पुराना नाता है। वे उस गरीब न्यूड मॉडल को जानते हैं, यह उनकी किसी लक्ष्मी की स्टोरी है, लेकिन फिल्म हूबहू मेरी कहानी पर है। बस जरा-सा बदलाव है। मेरी उनसे चैट हुई है, लेकिन वो चैट डिलीट कर दी गई है, पर मेरे पास इसके स्क्रीन शॉट भी है। अभी फिल्म का ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म देखने के बाद मैं कानूनी कार्यवाही करूंगी।

इस फिल्म से होना था आगाज
20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ही मराठी फिल्म न्यूड से होनी थी, लेकिन न्यूड के साथ ही सेक्सी दुर्गा को भी सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपनी सूची से बाहर कर दिया है। विरोध होने पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा,- मुझे सूचना मिली है कि न्यूड को सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र नहीं मिला है, इसलिए हम इसे आईएफएफआई में नहीं दिखा सकते। पर्रिकर इंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा के प्रमुख हैं, जो महोत्सव के आयोजन से जुड़ी नोडल एजेंसी है।

आपको बता दें कि इस फैसले के विरोध में १३ सदस्यीय निर्णायक समिति के तीन सदस्य इस्तीफा दे चुके हैं। इसमें समिति प्रमुख फिल्मकार सुजॉय घोष, दो सदस्य राइटर अपूर्व असरानी और फिल्मकार ज्ञान कोरिया शामिल हैं।

ये भी पढ़ें

image