
रवि तेजा नाच नाचकर खाते दिखे आइसक्रीम के साथ गाजर का हलवा
साउथ सुपरस्टार रवि तेजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में रवि वर्कआउट से पहले नाच नाचकर आईस्क्रीम के साथ गाजर का हलवा खाते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार अभिनेता रवि तेजा की फिल्म क्रेक हाल ही में रिलीज हुई है। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है। अब उनकी अगली फिल्म खिलाड़ी आ रही है। जिसकी एक झलक भी शेयर की गई है। रवि तेजा ने जिम से एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनके एक हाथ में कटोरी और चम्मच है, जिसमें वे आइसक्रीम के साथ गाजर का हलवा खाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।जिसके कैप्शन में लिखा है, "वर्कआउट से पहले आइसक्रीम के साथ गाजर का हलवा"
आपको बता दें कि रवि तेजा का पूरा नाम रवि शंकर राजू भूपतिराजू है, वह तेलुगू एक्टर हैं और वह 50 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 1990 में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में की थी।
Published on:
25 Jan 2021 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
