26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पराए मर्दों को ना छूने के कारण इस अभिनेत्री ने जीवनभर किया मां, मौसी और नानी के रोल

बॉलीवुड की कई फिल्मों में इस अभिनेत्री ने मां, दानी-नानी और मौसी के किरदार निभाकर कई लोगों के दिल पर राज किया हैं। हम बॉलीवुड एक्ट्रेस लीला मिश्रा की बात कर रहे हैं। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस को क्यों जीवनभर मिले मां, मौसी और नानी के रोल।

2 min read
Google source verification
leela_mishra.jpg

लीला मिश्रा का जन्म 1 जनवरी, 1908 को आगरा में हुआ था। अपनी लम्बी करियर के दौरान उन्होनें एक से बढ़कर एक फिल्में कि हैं। लीला की शादी महज 12 साल की उम्र में राम प्रसाद मिश्रा नाम के एक व्यक्ति से हुई थी। फिर वह 17 साल की उम्र में ही मां भी बन गई थीं।राम प्रसाद को एक्टिंग का काफी शौक था और कहते हैं वो जब मुंबई आए तो साथ में लीला भी आ गईं। यहां उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला था। कहते हैं कि लीला फिल्म में काम करने के लिए उन्हें उस ज़माने में 500 रुपए तक ऑफर किए गए थे जबकि तब उनके पति को 150 रुपए मिला करते थे।

जब लीला ने फिल्मी दुनिया में काम करने के तरीके को देखा तो वो हैरान रह गईं। वह इस तरह के महौल को देखकर घबड़ा गई । वह सोचती थी की कैसे कोई लड़की किसी भी पराए मर्दों से अपने शरीर को स्पर्श करा रही हैं। ऐसे में लीला के लिए किसी गैर मर्द की बाहों में बाहें डाले रोमांस के सीन शूट करना संभव नहीं था और उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया था। उस जमाने में 500 रुपये बहुत हुआ करते थे। लेकिन लीला पैसों से ज्यादा प्यार नहीं करती थी।वह किसी हालत में पराए मर्दों के संग काम करना नहीं चाहती थी।

‘होनहार’ फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को करने से लीला ने साफ मना कर दिया था इस फिल्म को मना करने का कारण यह था कि इसमें एक्टर को गले लगाने का सीन करना था। उस जमाने की बात करें तो उस जमाने में बेहद कम अभिनेत्रीया होती थी। इसलिए उन्हें एक्टर की मां का रोल दे दिया गया। इसके बाद लीला यह रोल करने के लिए तैयार हो गई थीं। लीला ने 18 साल की छोटी उम्र में ऑन स्क्रीन मां का किरदार निभाया है। लीला पराए मर्दों से अपने शरीर को स्पर्श नहीं करवाना चाहती थी।

लीला मिश्रा ने अपने करियर में अनमोल घड़ी, रामबाण, शीशमहल, आवारा, दाग, आंधियां, शिकस्त, प्यासा, लाजवंती, कॉलेज गर्ल, शोले, लीडर, दोस्ती, पहेली, चश्मे बद्दूर, अमर प्रेम, परिचय, सौदागर, मां का आंचल, जय संतोषी मां, बैराग और प्रेम रोग जैसी कई फिल्मों में काम किया। उनकी एक्टिंग को लोग काफी ज्यादा पंसद किया करते थे। उनकी हर एक फिल्म हिट हुई हैं।