उस सोने की खदान की कहानी जिस पर बनी है KGF, 121 सालों में निकला 900 टन सोना
नई दिल्लीPublished: Apr 09, 2022 06:23:34 am
KGF पर बनी फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में जिस खादान की बात की गई है उसकी असली कहनी काफी दिलचस्प और 100 सालों से भी ज्यादा पुरानी है।


साउथ की सबसे बड़ी फिल्मों में गिनी जाने वाली केजीएफ (KGF) के मेकर्स अब इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। सोने की खदान से जुड़ी इस फिल्म की कहानी फैंस को इतनी पसंद आई थी कि लोग पहले पार्ट की रिलीज के बाद से ही सीक्वल की डिमांड करने लगे थे। वहीं, फिल्म केजीएफ जिस खादान पर आधारित है उसका इतिहास 100 सालों से भी ज्यादा पुराना है। आपको जानकर हैरानी होगी की इस फिल्म में दिखाई गई कहानी रियल लाइफ की घटनाओं से प्रेरित है। इस खादान के इतिहास को देखकर ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि असल में भी KGF की कहानी फिल्म जितनी ही 'खूनी' है। केजीएफ में खुदाई का इतिहास 121 सालों पुराना है और बताया जाता है कि इन सालों में यहां की खादान से 900 टन सोना निकला है। कर्नाटक के दक्षिण पूर्व इलाके में स्थित 'केजीएफ' का पूरा नाम कोलार गोल्ड फील्ड्स (Kolar Gold Fields) है। इसके बारे में एशियाटिक जर्नल में एक आर्टिकल में जानकारी दी थी। आर्टिकल में कोलार में पाए जाने वाले सोने के बारे में चार पन्ने लिखे गए थे। ये आर्टिकल 1871 में ब्रिटिश सैनिक माइकल फिट्जगेराल्ड लेवेली ने पढ़ा था।