16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reasi Bus Attack: आंतकी हमले के विरोध में उतरा बॉलीवुड, इन सेलेब्स ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट, दर्दनाक फोटोज देख आंखें हो जाएंगी नम

Reasi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में हुए आतंकी हमले से 10 लोगों की मौत हो गई है। इस हमले को लेकर राजनैतिक से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक ने इमोशनल पोस्ट कर हमले की निंदा की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Jun 10, 2024

reasi bus attack

रियासी आंतकी हमले पर बॉलीवुड हस्तियों ने किया भावुक पोस्ट

Reasi Bus Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में 9 जून की शाम को आतंकवादियों ने तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर हमला किया है। इससे बस खाई में गिर गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 33 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इस हादसे पर राजनैतिक से लेकर बॉलीवुड हस्तियों ने रिएक्ट कर इसकी कड़ी निंदा की है। इनमें कंगना रनौत और अनुपम खेर समेत कई सेलेब्स के नाम शामिल हैं।

इन बॉलीवुड हस्तियों ने रियासी में आतंकी हमले पर जताया दुख

एक्ट्रेस और मंडी की नई MP कंगना रनौत ने इस हमले पर निंदा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, 'जम्मू-कश्मीर के रियासी में हुए टेररिस्ट अटैक की मैं आलोचना करती हूं। वह वैष्णोदेवी दर्शन के लिए जा रहे थे और आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया सिर्फ इसलिए कि जाने वाले यात्री हिंदू थे। हमले में जिनकी मौत हो गई उनकी आत्मा के लिए शांति की कामना करती हूं और जो घायल हुए उनके जल्द ठीक होने की कामना करती हूं।'

दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने भी इस हमले पर दुख जताया है। एक्टर ने रियासी हमले से बच्चों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'जम्मू के रियासी हादसे को देख गुस्सा, दर्द और दुख है। भगवान पीड़ित के परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दे। घायल होने वाले यात्रियों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।'

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने इस एक्स पर लिखा, 'रियासी टेरर अटैक के विजुअल्स को देखकर मेरा दिल दुखी है। पीड़ित और उनके परिवार के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।'

रियासी हमले पर मोहित रैन ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'रियासी में तीर्थयात्रियों पर हमले से बहुत दुखी हूं। जम्मू, भगवान पीड़ितों के प्रियजनों को दर्द सहन करने की शक्ति दें। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।'