
Badshah
Badshah Ex Wife Jasmine Masih: बादशाह से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है और कई ऐसे खुलासे किए हैं जिसे सुनकर उनके फैंस हैरान हैं। बादशाह ने एक्स वाइफ जैस्मिन से तलाक लेने की वजह भी बताई है। सिंगर अपनी वाइफ जैस्मिन के साथ कैसा रिश्ता शेयर करते थे इस बारे में भी बात की है। बादशाह की दो बेटियां भी हैं उनके साथ अपने रिलेशन को लेकर कई बातें शेयर की हैं। आइए जानते हैं कि फेमस सिंगर बादशाह के तलाक होने की क्या वजह थी।
बादशाह ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की है। सिंगर बादशाह ने कहा, "हमने सब करने की कोशिश की। हमने अपना बेस्ट दिया। हम अलग इसलिए हुए क्योंकि यह हमारे बच्चे के लिए सही नहीं था। मैं अपनी बेटी से मिलता हूं, लेकिन ज्यादा नहीं क्योंकि वह लंदन में रहती है। 'हमारा काफी फ्रेंडली रिलेशन है। वह मेरे कॉन्सर्ट में आई थीं और बोलती कि मेरे पापा कूल हैं। लेकिन वह फैन नहीं है, वह ब्लैकपिंक सुनती हैं। एक म्यूजिशियन होने के नाते किसी और म्यूजिशियन के मर्चेंडाइज को खरीदना थोड़ा दर्द देता है।"
बादशाह ने लव और रिलेशनशिप को लेकर कहा, "मेरे लिए प्यार मतलब किसी का ध्यान रखना बिना जजमेंट के। प्यार का सबसे बड़ा फार्म है ध्यान रखना। सिंगर ने फिर रिलेशनशिप को लेकर कहा कि रिलेशनशिप एक ड्यूटी है, एक जॉब है जो काफी कॉम्प्लिकेटेड होता है। किसी के साथ लाइफ स्पेंड करना एक जॉब है। खासकर तब जब आप एक जोन में रहना चाहते हो जहां आप खुश हो और डिस्टर्ब नहीं। तो जब आप रिलेशनशिप में आते हो एक जॉब हो जाती है ओपिनियन को बैलेंस करना। मुझे लगता है मेरे पैरेंट्स हीरो हैं क्योंकि मैं ऐसा नहीं कर सकता।"
यह भी पढ़ें
सिंगर बादशाह का नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ जोड़ा जाता है। दोनों साथ में कई बार विदेश में टाइम स्पेंड करते नजर आए हैं। हालांकि एक्ट्रेस का कहना है कि बादशाह उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, "बादशाह अच्छे दोस्त हैं। वह काफी सिंपल, रियल और अच्छे इंसान हैं। मुझे लगता है यही हमारे बीच में कॉमन है इसलिए हम अच्छे दोस्त हैं।"
Published on:
07 Sept 2024 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
