आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं एक्ट्रेस रेखा
नई दिल्लीPublished: Nov 23, 2021 01:31:03 pm
एक्ट्रेस रेखा यूं तो बॉलीवुड औऱ फिल्मों में से दूर रहतीं हैं। लेकिन वह किसी ना किसी गॉशिप को लेकर हमेशा चर्चा का हिस्सा रहतीं हैं। इस बार उनके चर्चा में होने का कारण है उनकी मांग में भरा सिंदूर। रेखा अक्सर इवेंट्स में भरी हुई मांग के साथ शरीक होतीं हैं। जबकि उनकी शादी कई साल पहले टूट चुकी है।


आखिर किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं एक्ट्रेस रेखा
रेखा का अमिताभ बच्चन से क्या रिश्ता रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है। एक वक्त था, जब रेखा अमिताभ बच्चन से बहुत प्यार करती थीं। साल 1980 में रेखा दिल ही दिल में चाहती थीं कि अमिताभ जमाने के सामने कम से कम इस रिश्ते की बात करें। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और एक दिन रेखा ने अपने एक अंदाज से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था।