बॉलीवुड

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान संग शादी कर रीना रॉय ने दाव पर लगाया था करियर, रिश्ते का हुआ बुरा अंत

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीना रॉय किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक जमाना था जब रीना रॉय की फिल्में सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया करती थीं। उनके फैंस उन पर अपनी जान छिड़कते थे। जब रीना रॉय अपने करियर की ऊंचाइयों पर थी। तभी उन्होंने एक ऐसा फैसला लिया था। जिसने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी।

2 min read
Reena Roy

नई दिल्ली। अभिनेत्री रीना रॉय हिंदी सिनेमा जगत की बेहतरीन अभिनेत्रियों से में एक हैं। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम कर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। रीना रॉय ने अपने फिल्मी करियर में कई सफलताएं हासिल की हैं, लेकिन उनके एक फैसले ने चुटकी में उनका करियर बर्बाद कर दिया। जिस वक्त रीना रॉय ने शादी करने का फैसला लिया। उस वक्त उनका करियर सातवें आसमान पर था। उनकी गिनती टॉप अभिनेत्रियों में होती थी। चौंकाने वाली बात ये भी थी कि रीना रॉय शादी कर भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तान शिफ्ट होने वाली थीं। चलिए आज आपको रीना रॉय की जिंदगी और उनकी शादी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

शादी के लिए दाव पर लगाया रीना रॉय ने अपना करियर

दरअसल, रीना रॉय ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी करने का फैसला ले लिया था। शादी करके रीना रॉय के पाकिस्तान जानें की बात पर खूब बातें हुईं थी। दुख की बात ये थी कि रीना रॉय जिस शादी के लिए अपने करियर को दाव पर लगा था तो वो शादी कुछ समय बाद ही टूट गई। मोहसिन खान ने शादी के कुछ समय बाद ही रीना रॉय को तलाक दे दिया और फिर दूसरी शादी कर ली।

मोहसीन की दूसरी शादी भी जल्द टूट गई। जिसके बाद उन्होंने तीसरी शादी की जिस पर रीना रॉय की प्रतिक्रिया सामने आई। एक इंटरव्यू में रीना रॉय ने कहा था कि "मोहसिन खान को लेकर उनके दिल में कोई मैल नहीं है।"

इंटरव्यू में रीना रॉय ने मोहसिन खान पर कही ये बात

एक इंटरव्यू में रीना रॉय ने कहा था कि "मोहसिन के खिलाफ उनके दिल में कुछ नहीं है। वो अच्छे आदमी हैं। उनके बाद उन्होंने दो शादियां की। रीना रॉय ने बताया था कि मोहसीन खान की जो तीसरी पत्नी है वो उनका बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं। वो सनम के साथ हर रोज बात करते हैं और सनम भी उनसे बात करती हैं।" रीना रॉय की मोहसीन खान संग एक बेटी हुई थी। जिसका नाम उन्होंने जन्नत रखा था। जिसका नाम बदलकर रीना रॉय ने सनम रख दिया था।

शत्रुघ्न सिन्हा की रीना रॉय की मदद

तलाक के बाद रीना रॉय और मोहसिन खान बीच तनवा शुरू हो गया। जिसके बाद रीना ने उन्हें तलाक दे दिया था। जब मोहसिन और रीना का तलाक हुआ उस वक्त मोहसीन ने बेटी की कस्टडी खुद के पास रख ली। रीना ये बिल्कुल नहीं चाहती थीं। रीना ने मोहसिन से अपनी बच्ची वापस लेने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी। बताया जाता है कि इस लड़ाई में उनका साथ शत्रुघ्न सिन्हा ने भी दिया था। जिसके बाद रीना रॉय को उनकी बेटी वापस मिल गई थी।

शत्रुघ्न सिन्हा संग शादी करना चाहती थीं रीना रॉय

वैसे अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। दोनों के अफेयर्स की खबरें उस जमाने में टॉप पर हुआ करती थीं। बताया जाता है कि दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन बाद में शत्रुघ्न सिन्हा ने पूनम से शादी कर ली। जिसके बाद रीना रॉय भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ी और उन्होंने 1983 में मोहसिन खान से शादी कर ली।

Published on:
16 Aug 2021 06:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर