Video: रेखा के साथ अधूरी रह गई किरण कुमार की लव स्टोरी, ‘दूध का गिलास’ बना बड़ी वजह
बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा, जिनकी जिंदगी खुले पन्नों की किताब की तरह है. उनका बचपन, पिता से मतभेद, साउथ से बॉलीवुड में एंट्री और लव अवफेयर्स के चर्चे किसी से छिपे नहीं हैं। एक्ट्रेस का विनोद मेहरा, अमिताभ बच्चन जैसे कई स्टार्स के साथ रिलेशनशिप के कई किस्सों को आप जानते होंगे, लेकिन क्या आप रेखा और किरण कुमार से वाकिफ हैं? हर कपल की तरह इनके बीच भी झगड़ा हुआ करता था। सिर्फ एक दूध के गिलास के चक्कर में एक्ट्रेस को कई बार गुस्सा आ जाता था।