23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WHAT! कहां गई रेखा के सुहाग की निशानियां ? बदल गया रूप… सामने आई सच्चाई

रेखा हमेशा से अपने सिंदूर को लेकर विवाद में रही हैं। लोगों ने उन पर उंगलियां उठाई लेकिन उन्होंने आजतक इसका जवाब नहीं दिया लेकिन ये क्या...

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 06, 2018

rekha

rekha

बॅालीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री रेखा हमेशा से अपने सिंदूर को लेकर विवाद में रही हैं। लोगों ने कितने तरह के सवाल किए , उन पर उंगलियां उठाई लेकिन उन्होंने आजतक इसका जवाब नहीं दिया। रेखा इकलौती एसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने लीक से हटकर अपने मन की करी है।


रेखा ने अपने जीवन में तीन शादियां की, लेकिन अफसोस तीनों शादियों का अंत बुरा हुआ। एक विधवा होने के बावजूद समाज के नीयम कानून तोड़ते हुए वे सिंदूर, गजरा, रंग बिरंगी साड़ियां पहनकर अपनी खूबसूरती बिखेरती रहीं। कभी लोग कहने लगे कि वे महानायक अमिताभ बच्चन के नाम का सिंदूर लगाती हैं तो कुछ लोगों ने कहा कि वे संजय दत्त को मन ही मन अपना पति मानती।


पर ये क्या !! हाल ही रेखा एक पार्टी में पहुंचीं। पर उनका लुक देखकर सभी हैरान रह गए। जो रेखा कभी सिंदूर बिना घर से बाहर नहीं निकलती थी वे अब सिल्वर कलर की साड़ी, मैचिंग नैक पीस पहनकर पार्टी में चली आईं। चौंकने वाली बात तो ये हैं कि उस लुक में ना तो उन्होंनो गजरा पहना था, ना श्रृंगार से चूड़िया, ना बिंदी और ना ही ‌मांग में सिंदूर ।

यूं अचानक सुहाग की निशानियां छोड़ देना यकीनन सभी के लिए चौंकने वाली बात हैं। अब इसके पीछे क्या सच्चाई है ये तो खुद रेखा ही बता सकती हैं।

वैसे बता दें साल 1984 में फिल्म 'जमीन आसमान' की शूटिंग के दौरान कहा जाता है कि रेखा और संजय दत्त ने शादी कर ली थी। पर बाद में इसे मात्र एक अफवाह बताकर टाल दिया गया। खेर जो भी हो आज रेखा खुद बिना किसी सहारे के अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं जो की काबीले तारीफ है। ऐसी कम ही एक्ट्रेसेज हैं जो फिल्मी दुनिया से दूर रहकर भी उतनी ही चर्चा में है और फैमस हैं।

बॅालीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रेखा ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। पर जहां वे अपने करियर की ऊंची सीढ़िया चढ़ रही थी वहीं कहीं ना कहीं अपनी निजी जिंदगी में वे काफी अकेली भी हो गई थी। आज ऐसा वक्त आ चुका है जब वे अकेले रहकर अपना घर चला रही हैं। पर इन सब के बीच अक्सर लोगों के जहन में ये सवाल आता होगा कि बिना कुछ काम के वे कैसे अपना घर चला रही हैं, तो आज आपके बताते हैं इसके पीछे छिपा सच...

बता दें रेखा हर साल किसी भी एक 1 फिल्म में जरुर काम करती हैं। इस साल भी उनकी दो फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं। फिल्मों के अलावा, रेखा ने मुंबई और दक्षिण भारत में कई घर खरीद रखे हैं जिन्हें रेंट पर देकर वे पैसा कमाती हैं।