
Lootcase
कुणाल खेमू, रणवीर शोरी, रसिका दुग्गल, विजय राज, गजराज राव आदि स्टारर फिल्म लूटकेस के रिलीज डेट फाइनल हो गई है। यह फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर 31 जुलाई को प्रदर्शित होगी। आपको यह बता दें कि इससे पहले दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म दिल बेचारा 24 जुलाई को रिलीज की जाएगी।
लूटकेस एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। जिस की कहानी डायरेक्टर राजेश कृष्णन और कपिल सावंत ने लिखी है। कुणाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म की रिलीज डेट शेयर करते हुए लिखा है। "इस खबर को शेयर करते हुए मैं बहुत खुश हूं, इस दिन का इंतजार कर रहा हूं, हम ला रहे हैं लूटकेस सीधे आपके घर सुरक्षित ढंग से, तो आपकी और मेरी एक मूवी डेट 31 जुलाई को मिलते हैं।" इसी के साथ शकुंतला देवी, कारगिल गर्ल, भुज, लक्ष्मी बॉम्ब, द बिग बुल, सड़क 2 आदि फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शीघ्र रिलीज होने वाली है।
View this post on InstagramA post shared by Kunal Kemmu (@khemster2) on
Published on:
14 Jul 2020 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
