
फिल्म इश्क-विश्क का आने वाला है सीक्वल
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और अमृता राव (Amrita Rao) की फिल्म इश्क-विश्क का सीक्वल आने वाला है। शुक्रवार को एक वीडियो के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। साल 2003 में ये फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म में अमृता राव और शाहिद कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब पूरे 21 साल बाद फिल्म का रिबॉउंड होने जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
OTT Weekend Release: ‘हनुमान’ से लेकर ‘सलार हिन्दी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में ओटीटी पर इस दिन होगी रिलीज
करीब दो साल पहले निर्माता रमेश तुर्रानी (Ramesh Turrani) की फिल्म इश्क-विश्क रिबाउंड का एलान किया गया था। इसके साथ ही इस फिल्म की स्टार कास्ट के नाम को भी रिवील कर दिया गया है। जिसमें रोहित सराफ(Rohit Saraf), पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नेला ग्रेवाल जैसे कलाकार शाहिद कपूर,अमृता राव, विशाल मल्होत्रा और शहनाज ट्रेजरीवाला को रिप्लेस करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्राफ के अपोजिट पश्मीना रोशन होंगी। पश्मीना(Pashmina Roshan) ऋतिक रोशन की कजिन हैं।
16 फरवरी को मेकर्स की तरफ से इश्क-विश्क रिबाउंड (Ishq-vishk rebound) की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। इसकी जानकारी कोमल नाहटा (Komal Nahta) ने अपने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। एक्स पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक इश्क-विश्क रिबाउंड को इसी साल 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Updated on:
16 Feb 2024 04:41 pm
Published on:
16 Feb 2024 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
