
'मोहब्बतें से लेकर शोले तक', फिल्मों के ये होली सीन्स अब तक हैं लोगों के जहन में ताज़ा
इस 19 मार्च को होली का त्योहार (Holi 2022) है और ऐसे में देश के लोग इसकी तैयारियों में लगे हैं. बाजारों में चारों तरफ रौनक है. होली के रंग, गुलाल, पिचकारी, गुजिया की महक चारों तरफ फैली हुई है. लोगों होली के रंगों में रंगने को तैयार बैठे हैं. होली का मजा दोगुना करने के लिए बॉलीवुड ने भी अपने फिल्मों में कई रंग बरसाए हैं.
इन फिल्मों में होली के त्योहार (Holi Entertainment) को कभी प्यार, कभी दोस्ती और कभी नफरत के तौर पर दिखा जा चुका है. आज हम आपको होली के कुछ ऐसे ही बॉलीवुड फिल्मों के खास सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए डालने हैं उन फिल्मों की तरफ एक झलक, जिन्हें देखे बिना होली अधूरी सी लगती है.
सौदागर (Saudagar)
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और राज कुमार (Raj Kumar) की फिल्म 'सौदागर' तो आप सभी को याद ही होगी. ये फिल्म साल 1991 में रिलीज हुई थीं. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. ये पिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में होली का त्योहार दुश्मनी को दोस्ती में बदल जाता है. कई सालों से चल रही दुश्मनी दोस्ती में बदल जाती है.
ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' जब रिलीज हुई थी, तो युवाओं के अंदर एक अलग सा उत्साह देखने को मिला था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में होली पर एक गाना है 'बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी' जो हिट साबित हुआ था. आज भी इस गाने के बिना होली अधुरी सी लगती है. इस गाने के बाद से फिल्म की कहानी में नया मोड़ आ जाता है.
सिलसिला (Silsila)
रेखा (Rekha), जया (Jaya Bachchan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म 'सिलसिला' में भी सुपरहिट साबित हुई थी. फिल्म में लव ट्रायंगल को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में भी होली का एक गाना 'रंग बसरे' है, जिसमें भांग का रंग मिल जाता है और इसी भांग को पीकर अमिताभ बच्चन रेखा के साथ में ठुमके लगाते हैं.
शोले (Sholay)
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) की फिल्म 'शोले' में होली की शुरुआत रंग और पिचकारी से होती है, लेकिन बाद में ये होली एक्शन सीन में बदल जाती है. ये फिल्म आज भी बेहद देखी जाती है. इस फिल्म का ये होली सॉन्ग 'होली के दिन दिल खिल जाते है' आज भी होली में रंग जमाता है.
मोहब्बतें (Mohabbatein)
अगर होली खेलने का सबसे ज्यादा शौक देगा गया है तो वो यंग जनरेशन के अंदर देखा जाता है. इसी लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'मोहब्बतें' को कैसे भूला जा सकता है. होली के मौके पर हर किसी को इस फिल्म का होली सीन याद आ जाता है, जब वो अपने स्टूडेंट्स के साथ होली खेलते हैं और ढ़ोल बजाते हैं.
दामिनी (Damini)
सनी देओल (Sunny Deol), मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) और ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की फिल्म 'दामिनी' का पूरा कॉन्सेप्ट पर ही आधारित है. फिल्म की असल शुरूआत ही होली के सीन के बाद होती है, जहां दामिनी ने अपने देवर और उसके दोस्तों को उनके घर में काम करने वाली उर्मी का रेप करते हुए देख लिया होता है. यहां से कहानी में नया मोड़ आ जाता है.
Updated on:
16 Mar 2022 02:00 pm
Published on:
16 Mar 2022 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
