24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों की इस बात पर नाराज हुए रेमो डिसूजा, कहा- लोगों को सोच बदलने की सख्त जरूरत…

रेमो डिसूजा ( remo d'souza ) ने हाल में अपने डायरेक्शन को लेकर बात की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 18, 2019

Remo D’Souza

Remo D’Souza

मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ( Remo D'Souza ) ने हाल में अपने डायरेक्शन को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है कि वह एक कोरियोग्राफर हैं तो उन्हें सिर्फ डांस पर आधारित फिल्में ही बनानी चाहिए। रेमो ने साल 2011 में फिल्म 'फाल्तू' ( FALTU ) से डायरेक्शन में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने 'एबीसीडी' ( ABCD ) और 'एबीसीडी 2' ( ABCD 2 ) का डायरेक्शन किया। यह सभी फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। लेकिन रेमो के निर्देशन में बनी 'अ फ्लाइंग जट' ( A Flying Jatt ) और 'रेस 3' ( Race 3 ) बॅाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। इसके बाद से रेमो को लेकर लोगों की सोच बदल गई।

रेमो ने कहा, 'मुझे ऐसा लगता है कि लोग चाहते हैं मैं डांस पर आधारित फिल्मों का ही डायरेक्शन करूं। 'अ फ्लाइंग जट' फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि उसमें एक बहुत बड़ा मैसेज था लेकिन अफसोस की यह फिल्म नहीं चल पाई। बहुत से लोग मुझे कहते हैं कि 'अ फ्लाइंग जट' और 'रेस 3' मेरा फोर्टे नहीं है। यह सब वो कैसे तय कर सकते हैं ? एक निर्देशक का कोई फोर्टे नहीं होता। वह कोई भी फिल्म का निर्देशन कर सकता है। अगर वो नहीं चली तो इसका मतलब यह तो नहीं है। लोगों को लगता है मुझे डांस का ज्ञान है है इसलिए मैं इसपर आधारित फिल्में बनाने में अच्छा हूं।'

रेमो डिसूजा की अपकमिंग फिल्म

गौरतलब है कि 24 जनवरी, 2020 को रेमो की फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ( street dancer 3d ) रिलीज होगी। इसमें एक्टर वरुण धवन ( Varun Dhawan ) और श्रद्धा कपूर ( Shraddha Kapoor ) लीड स्टार्स हैं। फिल्म को लेकर रेमो काफी उत्साहित हैं। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। इसका ट्रेलर दिसंबर में रिलीज होगा।