2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कई लोगों के लिए मिसाल बनी रेमो डिसूजा की पत्नी, 7 महीने में घटाया इतना वजन…तस्वीरें हैरान कर देंगी

remo d'souza की पत्नी लिजेल ( Lizelle ) ने अपनी कड़ी मेहनत से सात महीनों में इतना वजन घटा लिया कि पति भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jul 07, 2019

Remo dsouza wife shocking weight loss transformation photos

Remo dsouza wife shocking weight loss transformation photos

आज की इस बिजी लाइफस्टाइल में हम अपने ऊपर ध्यान ही नहीं दे पाते। इस दौर में फिट रहना हर किसी को पसंद होता है और जब पार्टनर फिट हो तो यह आपके लिए एक चैलेंज हो जाता है।

ऐसा ही कुछ चैलेंज हाल में कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ( Remo D'Souza ) की पत्नी ने एक्सेप्ट किया और कई लोगों के लिए मिसाल बन गईं। रेमो की पत्नी लिजेल ( Lizelle ) ने अपनी कड़ी मेहनत से सात महीनों में इतना वजन घटा लिया कि पति भी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

जी हां, हाल में रेमो ने खुद पत्नी लिजेल की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम ( remo d'souza instagram ) पर शेयर कीं और दिखाया कि बीते सात महीनों में लिजेल में कितना बदलाव आया है। तस्वीर शेयर करते हुए रेमो ने लिखा, ' यह वो चीज है जिसे डेडिकेशन कहते हैं। मुझे तुम पर गर्व है। तुमने साबित किया है कि इमोसिबल का मतलब होता है आई एम पोसिबल है। ऐसे ही मुझे प्रेरणा देती रहो, प्यार करती रहो।'

गौरतलब है की रेमो और लिजेल की लव मैरिज है। वह एक डांस ग्रुप के जरिए मिले थे। दोनों एक ग्रुप के मेंबर थे और बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते थे। यह दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने शादी कर ली। रेमो और लिजेल के दो बच्चे हैं।