21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी की बायोपिक की बैन तो फूटा इस अभिनेत्री का गुस्सा, चुनाव आयोग को दे डाली ये नसीहत

Renuka Shahane हमेशा ही अपने बयानों के चलते चर्चा में रहती हैं।

2 min read
Google source verification
Renuka Shahane

Renuka Shahane

छोटे पर्दे से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस Renuka Shahane हमेशा ही अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह हर उस मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं जो उन्हें लगता है कि गलत है। हाल ही में रेणुका का गुस्सा इलेक्शन कमीशन पर फूटा है।

दरअसल, देश के प्रधानमंत्री पर बनी रही बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' ( PM Narendra Modi ) को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा है। इस फिल्म की रिलीज डेट पर लगातार तलवार लटकती नजर आ रही है। ये फिल्म पहले 11 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी लेकिन आखिर में इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव होने तक इस पर बैन लगा दिया है। यही नहीं इलेक्शन कमीशन ने पीएम मोदी की बायोपिक समेत बाकी सभी राजनीतिक फिल्मों की रिलीज रोकने की बात कही है।

इसी को लेकर अब रेणुका का बयान सामने आया है। रेणुका ने ट्वीट कर कहा, 'मैं किसी भी फिल्म के स्थगित होने का सपोर्ट नहीं करती हूं। यदि हमारे सेंसर बोर्ड इसे पास कर देता है और यदि जिस व्यक्ति पर फिल्म आधारित है, उसके परिवार को इससे कोई आपत्ति न हो। इलेक्शन कमीशन को राजनीतिक पार्टियों पर फोकस करना चाहिए यह देखने के लिए कि वे नियमों का पालन कर रहे है न कि फिल्मों और टीवी सीरियल्स पर।'