26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रोस्टिट्यूट्स को अपराधी कहने पर भड़की सलमान की ‘भाभी’, कहा- कोई भी अपनी मर्जी से…

एक्ट्रेस Renuka shahane ने अपराधियों व सेक्सवर्करों को 'बराबर' कहे जाने पर सवाल उठाया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 27, 2019

प्रोस्टिट्यूट्स को अपराधी कहने पर भड़की सलमान की भाभी, कहा- कोई भी अपनी मर्जी से...

प्रोस्टिट्यूट्स को अपराधी कहने पर भड़की सलमान की भाभी, कहा- कोई भी अपनी मर्जी से...

फिल्‍म 'हम आपके हैं कौन' में सलमना खान की 'भाभी' का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस Renuka Shahane इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल में एक्ट्रेस सेक्सवर्करों के समर्थन में सामने आई हैं। दरअसल, उन्होंने अभिनेत्री suchitra krishnamoorthi के एक ट्वीट में अपराधियों व सेक्सवर्करों को 'बराबर' कहे जाने पर सवाल उठाया है।

एक्‍ट्रेस सुचित्रा ने ट्वीट किया था, अम्मा हमेशा कहती थी कि पैसा सब कुछ नहीं है। अपराधियों व वेश्याओं के पास धन होता है। धन मायने नहीं रखता, लेकिन चरित्र व ईमानदारी मायने रखता है। मैं आज उनके शब्दों का सही अर्थ समझी हूं। मुझे कभी मध्यम वर्ग के मूल्यों को लेकर गर्व महसूस नहीं हुआ।

इस पर रेणुका ने जवाब देते हुए लिखा, ' सुचित्रा आपकी अम्मा के प्रति कोई अनादर नहीं है, लेकिन महिला के तौर पर हमें उस अन्याय को सुधारने की कोशिश करनी चाहिए, जिसे हमारी परंपराओं ने वेश्याओं पर लागू किया है। हम वेश्याओं को भला-बुरा कहते हैं, मगर हमें अपराधियों व वेश्याओं को एक बराबर नहीं आंकना चाहिए।'

उन्‍होंने आगे लिखा, 'कोई भी अपनी मर्जी से यहां नहीं जाना चाहता। सेक्‍सवर्कर्स को तो इस दुनिया में ढकेल दिया जाता है। कई बार तो सुनने में आता है कि छोटी सी उम्र में बच्चियों का अपहरण कर उन्‍हें सेक्‍सवर्कर बनने पर मजबूर कर दिया जाता है। यही नहीं उनके साथ तमाम नाइंसाफी होती है।'

इसके बाद रेणुका ने ट्वीट कर कहा, 'सेक्‍स वर्कर्स जो बेचती हैं वह उनका अपना होता है लेकिन अपराधी तो दूसरों का छीनते हैं। कितनी ही बच्चियों को महज 7 साल की उम्र में इस काम में जबरदस्‍ती लगा दिया जाता है।'