
Renuka Shahane, Akshay Kumar
अभिनेत्री रेणुका शहाणे ( Renuka Shahane) ने पिछले दिनों अपने फेसबुक अकाउंट पर इंडस्ट्री के लोगों से अपनी दोस्त नुपुर अलंकार ( nupur alankar ) की आर्थिक मदद की अपील की थी। इस संबंध में उन्होंने अब एक और पोस्ट लिखी और बताया कि अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) ने नुपुर की सहायता की है। उन्होंने अक्षय का जिक्र करते हुए कई सारे ट्वीट्स किए और उन्हें 'फरिश्ता' बताया। रेणुका ने लिखा, जिसने भी इस मुश्किल घड़ी में मेरी दोस्त नुपुर की मदद की है मैं उनके उपकार के बारे में क्या कह सकती हूं। लॉकडाउन में बीमार मां की देखभाल कर रही नुपुर की लोगों ने मदद की। आज मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करती हूं ओर गुजारिश करती हूं कि अब और पैसे ना दें।
जितना मां उससे ज्यादा दिया
उन्होंने ट्वीट किया, 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक फरिश्ते से नुपुर की बहुत बड़ी आर्थिक मदद की है। अब जो मदद मिली है उससे नुपुर की मां को किसी अच्छे अस्पताल में ट्रीटमेंट मिलेगा। इस फरिश्ते ने पहले भी फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टरों और वर्करों की बिना किसी अपेक्षा या धन्यवाद के मदद की है।
अक्षय ने जताया आभार
रेणुका ने अपने ट्वीट में लिखा,'यह फरिश्ता कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार अक्षय कुमार हैं। मेरा इस दयालु और कृपालु फरिश्ते के प्रति आभार असीमित है और हमेशा के लिए होगा। इस इंसान का दिल सोने का है, शुद्ध सोने का।'
पति से ली अकाउंट की डिटेल
उन्होंने लिखा, 'इस फरिश्ते ने ट्विटर पर मेरे फेसबुम पोस्ट को पढ़ा, जिसमें मैंने नुपुर के लिए मदद मांगी थी। उसने राणाजी (पति आशुतोष राणा) को फोन कर सारी डिटेल मांगी और पूछा कि कितने रुपए की जरूरत है। मैंने बताया तो उसने कहा कि जो जाएगा और सच मानिए ऐसा हो गया। बल्कि जितना मांगा था उससे ज्यादा ही अमाउंट दिया।'
Published on:
16 Jun 2020 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
