
Republic Day 2019: 26 january republic day songs in hindi
26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस का दिन देश के लिए बेहद खास होता है। 26 जनवरी, 1950 को भारत सरकार ने अधिनियम हटाकर भारत में संविधान लागू किया गया था। 26जनवरी के मौके पर दिल्ली में भव्य परेड निकलती हैं और पूरे देश मे कई आयोजन किए जाते हैं। और अब इस खास दिन को और खास बनाने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं देशभक्ति से भरे ये खास गाने। इन्हें सुनकर आप में जोश और देश के लिए कुछ कर जानें की जज्बा जाग उठेगी। तो आइए देखते हैं 26 जनवरी पर बजने वाले इन देशभक्ति भरे गानों की खास लिस्ट...
विक्की कौशल की फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' का गाना 'छल्ला'।
आलिया भट्ट की फिल्म 'राजी' का गाना 'ऐ वतन'।
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' फिल्म का गाना 'भारत'।
फिल्म 'द लिजेंड ऑफ भगत सिंह' का गाना 'मेरा रंग दे बसंती चोला'
शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का टाइटल सॉन्ग चक दे इंडिया।
ऋतिक रोशन की 'लक्ष्य' फिल्म का गाना 'कंधों से मिलते हैं कंधे...'।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का गाना 'ऐ मेरे वतन के लोगों'।
विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक का गाना 'जग्गा जीतिया'।
ए. आर रहमान की एल्बम ‘वंदे मातरम’ का गाना ‘मां तुझे सलाम’
फिल्म 'हकीकत' का गाना 'कर चले हम फिदा जान-ओ-तन साथियों'।
Published on:
25 Jan 2019 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
