24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Reveals: पहली पत्नी सीमा के साथ झालावाड़ में बसना चाहते थे ओम पुरी

पहली वाइफ सीमा कपूर ने स्वीकारा कि ओम पुरी उनकी जिंदगी में लौट आए थे...

2 min read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 12, 2017

ompuri

ompuri

मुंबई। बेशक, ओम पुरी का अपनी पहली वाइफ सीमा कपूर के साथ शादीशुदा जिंदगी अच्छी नहीं रही और शादी के एक साल बाद ही नौबत तलाक की आई थी, लेकिन ओम पुरी ने सीमा को कभी अपने दिल से निकाल नहीं पाए थे। हम आपको बता दें कि 1990 में ओम पुरी ने सीमा से शादी की और एक साल बाद 1991 में उन्होंने सीमा से कहा कि उनकी जिंदगी में एक दूसरी महिला आ गई है, इसलिए उन्हें तलाक चाहिए। सीमा ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने ओम पुरी से बिना कोई सवाल किए बहुत ही शांतिपूर्वक उन्हें शादी के बंधन से आजाद कर दिया।

सीमा ने बताया कि उन्होंने ओम पुरी को दिल से प्यार किया था, इसलिए जब वह उनके पास वापस लौटे, अपने किए पर माफी मांगी और अपना बुढ़ापा उनके साथ बिताने की बात करने लगे, तो सीमा उन्हें मना नहीं कर सकीं। पिछले सात सालों से सीमा उनकी साथी रहीं। ओम छह साल तक अपनी दूसरी वाइफ नंदिता के साथ तलाक लेने के कानूनी पचड़े में फंसे रहे और आखिरकार पिछले साल ही दोनों का तलाक हुआ।

सीमा बताती हैं, पिछले 3-4 साल उनके लिए बहुत मुश्किल थे और पुरी साहब ने बहुत ज्यादा शराब पीनी शुरू कर दी थी। वह पिछले 12-13 साल से डिप्रेशन की दवा ले रहे थे। शराब और डिप्रेशन इन दोनों ने मिलकर उनकी सेहत को बुरी तरह से बिगाड़ दिया था। मैं उनकी इस बात से बहुत नाराज थी और उनसे कहा कि वह मेरे पास वापस तभी आएं, जब वह शराब छोड़ चुके हों। सीमा कहती हैं उनका अक्सर पुरी साहब के साथ झगड़ा होता था लेकिन वह कभी एक रात से ज्यादा नहीं चलता था। अगले दिन सुबह की हंसी के साथ दोनों पैचअप कर लेते थे।

सीमा बताती हैं कि पुरी साहब उनके साथ उनकी मां के घर झालावाड़ में अपनी बाकी की जिंदगी बिताना चाहते थे, जहां वह पहली बार 1981 में गए थे। वहां के वह जमाई बाबू, जीजू और भईया थे कोई फिल्मस्टार नहीं। उन्हें बाग बगानी में बहुत दिलचस्पी थी और गुरुद्वारे में भी। बहरहाल, सीमा बहुत जल्द झालावाड़ जाने वाली हैं, लेकिन इस बार अकेले...अपने पुरी साहब के बिना।

ये भी पढ़ें

image