22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुलासा: Mahesh Bhatt के कहने पर Rhea chakraborty ने Sushant के किया था ब्रेकअप, 8 जून की चैट आई सामने!

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की 8 जून की सामने आई है जिसमें दोनों बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिया, महेश भट्ट को धन्यवाद कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Aug 20, 2020

Rhea Chakraborty and Mahesh Bhatt whatsapp chat of 8 june

Rhea Chakraborty and Mahesh Bhatt whatsapp chat of 8 june

नई दिल्ली | सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले (Sushant Singh Rajput Death case) में बड़ा खुलासा हुआ है। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की 8 जून की चैट इंडिया टुडे ने रिवील की है जिसमें दोनों बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इंडिया टुडे ने जो व्हाट्सअप चैट के स्क्रीनशॉट शेयर (Rhea Chakraborty Mahesh Bhatt Whatsapp chat) किए हैं, उसके मुताबिक महेश भट्ट के कहने पर रिया 8 जून को सुशांत से ब्रेकअप करके चली गई थी। फिल्ममेकर महेश भट्ट को रिया लिखती हैं- भारी दिल और थोड़ी शांति के साथ आएशा मूव आन कर गई है (Rhea move on) सर.. हमारी आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी। आप मेरे देवदूत हो, पहले भी थे और अभी भी हैं। बता दें कि आएशा फिल्म जलेबी में रिया के कैरेक्टर का नाम था जो महेश भट्ट द्वारा प्रोड्यूस की गई थी।

चैट के जो स्क्रीनशॉट सामने आए हैं उसके मुताबिक, भट्ट साहब द्वारा लिखा गया है- अब पीछे मुड़कर मत देखना, इसे अब मुमकिन बनाओ जो जरूरी (Bhatt sahab said dont look back Rhea) है। तुम्हारे पिता को मेरा प्यार देना। वो अब खुश होंगे। उसके बाद रिया लिखती हैं- मैंने थोड़ी हिम्मत ढूंढ ली है और आपने पापा के लिए जो कहा था उसने मुझे उनके लिए मजबूत बनाया है। उन्होंने आपको प्यार भेजा है और धन्यवाद भी मेरे लिए हमेशा खास बने रहने के लिए।

Sushant की मौत से पहले जताया गया था शोक? पोस्ट हो रहा वायरल.. Mahesh Bhatt की राइटर ने रिया चक्रवर्ती को लेकर जताई थी चिंता

भट्ट द्वारा आगे लिखा गया है- तुम मेरा बच्चा हो, मुझे हल्का लगता है। रिया लिखती हैं- आह कोई शब्द नहीं सर। आपके लिए मैं सबसे अच्छा महसूस करती हूं। भट्ट कहते हैं- धन्यवाद इतना स्ट्रॉन्ग बने रहने के लिए। आगे रिया लिखती हैं- आपने एक बार फिर मेरे पंखों को खोल दिया है। आप मेरे लिए भगवान जैसे हैं।

गौरतलब हो कि रिया चक्रवर्ती हमेशा से ये कहती रही हैं कि सुशांत ने खुद उन्हें घर छोड़कर चले जाने को कहा था। जबकि सुशांत के परिवार ने आरोप लगाया था कि वो ब्रेकअप करके गई थीं और उनके धमकाया भी था। अब रिया और महेश भट्ट की चैट सामने आने के बाद कई सवाल खड़े होते हैं।