नई दिल्ली। ऋचा चड्ढा (Richa Chadda) ने बीते दिन यानी की 18 दिसंबर को अपना 33वां जन्मदिन बनाया। ऋचा चड्ढा बॉलीवु़ड के जाने-माने सितारों में से एक है। ऋचा चड्ढा हमेशा अपने कूल अंदाज की वजह से लोगों को काफी पंसद आती है। वहीं उनकी फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) में उन्होंने बोली पंजाबन का किरदार निभाया था। लेकिन आज वही किरदार उनकी पहचान बन गया है। लव लाइफ की बात करें तो ऋचा चड्ढा हैंडसम अली जफ़र (Ali Fazal) के साथ रिलेशनशिप में है। इस वीडियो में देखें भोली पजांबन यानी की ऋचा चड्ढा की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें।