
richa chadha tweeted on the falling rupee against the dollar
ऋचा चड्ढा ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा,”रुपया भी कहता होगा,अभी तो हमें और जलील होना है। एक के बाद एक जलालत पर जलालत। सेंचुरी मारो रुपये। शाबाश।”
अब इसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा- इंपोर्ट वाले बिजनेस का बुरा हाल हो रहा है। मैं अपने इंपोर्ट के भुगतान के लिए डॉलर के गिरने का इंतजार कर रहा था। फिर मैंने कल भुगतान कर दिया। मुझे बुरा लग रहा था कि नुकसान हो गया, लेकिन आज डॉलर 63 पैसे और बढ़ गया। अब खुश हूं कि 23000 रुपये का और नुकसान होने से बच गया।
एक अन्य ने लिखा- कमजोर रुपये के अपने अलग फायदे हैं ऋचा जी। कभी विस्तार में बताएंगे आपको।
आपको बता दें कि साल 2022 में मार्च के बाद से इंडियन रुपये की कीमत लगातार गिर रही है। जुलाई में रुपया अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। अमेरिका का एक डॉलर इंडियन करेंसी की 79.58 रुपये के बराबर हो गया है। इसका सीधा असर आम आयात के बिजनेस पर पड़ने वाला है।
ऋचा अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज अपलोड की थीं, जो खूब वायरल हुईं। एक्ट्रेस इस तस्वीर में हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं। ब्रालैस लुक में ऋचा इस दौरान अपनी क्लीवेज फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं।
ऋचा को फिल्म फुकरे में भोली पंजाबन किरदार के लिए खूब सराहना मिली थी। अब को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक बार फिर उनका भोली पंजाबन वाला रूप देखने को मिलेगा। इसके बाद वह 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' टाइटल से बन रही फिल्म में भी नजर आएंगी।
Published on:
13 Jul 2022 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
