नई दिल्लीPublished: Apr 30, 2021 10:21:52 am
Shweta Dhobhal
आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि है। 30 अप्रैल 2020 को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। इस मौके पर जानिए एक्टर से जुड़ा ये खास किस्सा।
नई दिल्ली। आज हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर की पहली पुण्यतिथि है। अभिनेता ने आज के ही दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था। वह कैंसर की बीमारी से काफी लंबे समय तक जूझ रहे थे। अभिनेता के जानें से फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को जोरदार झटका लगा था। कोरोना की वजह से बेहद ही कम लोग अभिनेता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अधिकतर सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए ही एक्टर को श्रद्धांजलि दी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऋषि कपूर ने कहा था कि जब मैं मरूंगा तो मुझे कंधा देने वाला कोई नहीं होगा। आज अभिनेता की पहली पुण्यतिथि आज हम आपको बतातें हैं कि आखिर क्यों अभिनेता ने यह बात कही थी।