31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋषि कपूर के परिवार का बयान आया सामने, कहा- आखिरी सांस तक अस्पताल के स्टाफ को हंसाया, कैंसर की लड़ाई में..

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के परिवार ने जारी किया बयान कहा- आखिरी सांस तक अस्पताल के स्टाफ को हंसाया कैंसर की लड़ाई के दौरान रहे जिंदादिल

2 min read
Google source verification
Rishi Kapoor With Family

Rishi Kapoor With Family

नई दिल्ली | बॉलीवुड के बेहतरीन और दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का गुरुवार सुबह मुंबई के एच एन रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया। इस बात की जानकारी अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके दी। इसके बाद केंद्रिय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त किया। इरफान खान के बाद बॉलीवुड ही नहीं सभी के लिए ये एक बड़ा झटका है। सेलेब्स से लेकर फैंस सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

न्यूयॉर्क में अपने कैंसर का इलाज कराने के लगभग एक साल बाद सितंबर में ऋषि कपूर वापस इंडिया आए थे। ऋषि के निधन की खबर सुनने के बाद हर कोई गमगीन हैं, वहीं उनके परिवार की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। ऋषि कपूर अंत समय में अस्पताल में कैसे रह रहे थे उन्होंने इसके बारे में बताया है और सभी लोगों से निवेदन भी किया है इस विषम परिस्थिति में सभी नियमों का पालन जरूर करें।

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) की पत्नी नीतू कपूर ने पोस्ट साझा किया है जिसमें लिखा है- हमारे प्‍यारे ऋषि कपूर 2 सालों तक ल्‍यूकेमिया से लड़ने के बाद आज सुबह 8.45 बजे अस्‍पताल में हम सब को छोड़कर चले गए। डॉक्‍टरों और मेडिकल स्‍टाफ को वो आखिरी तक हंसाते रहे। वो कैंसर से चल रही लड़ाई के दो सालों में हमेशा दृढ़ निश्‍चय और जिंदादिल रहे। परिवार, दोस्‍त, खाना और फिल्‍में हमेशा उनके ध्‍यान में रही थीं और जो भी उनसे मिलता था ये देखकर दंग था कि आखिर वो इस बीमारी से जूझते हुए भी इस बीमारी को खुद पर हावी नहीं होने देते।

View this post on Instagram

🙏

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54) on

परिवार ने बयान में आगे कहा- 'इस व्यक्तिगत तौर पर क्षति में हम समझते हैं कि दुनिया एक मुश्किल समय से गुजर रही है। लोगों के इकट्ठे होने में बहुत सारी पाबंदिया है। हम सभी फैंस और उनके चाहने वालों से आग्रह करना चाहेंगे कि कृपया इस वक्त उन नियमों का पालन करें जो जारी हैं।

बुधवार को एक्टर इरफान खान के अचानक निधन से पहले ही हर कोई सदमें में था और उसके बाद सीनियर एक्टर ऋषि कपूर का अलविदा कहना वाकई हिंदी सिनेमा के लिए काला दिन बन गया है। ऋषि कपूर 2018 से कैंसर के पीड़ित थे जिसके बाद एक साल इलाज कराने के बाद वो भारत वापस लौटे थे।