scriptऋषि कपूर की पाकिस्तानियों को सलाह, कहा- आतंकवादियों को मिटाना है तो भारत से हाथ मिला लो! | Rishi Kapoor statement Pakistan should join hands with India | Patrika News
बॉलीवुड

ऋषि कपूर की पाकिस्तानियों को सलाह, कहा- आतंकवादियों को मिटाना है तो भारत से हाथ मिला लो!

Rishi Kapoor के तनाव भरे माहौल में एक बयान सामने आया है।

मुंबईMar 10, 2019 / 01:15 pm

Riya Jain

Rishi Kapoor statement Pakistan should join hands with India

Rishi Kapoor statement Pakistan should join hands with India

Pulwama हमले के बाद से लगातार बॅालीवुड स्टार्स India-Pakistan के बीच चल रहे तनाव पर अपने बयान दे रहे हैं। इन दिनों बी-टाउन स्टार Rishi Kapoor न्यूयॅार्क में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। इसी बीच स्टार का भी इस तनाव भरे माहौल में एक बयान सामने आया है।

rishi-kapoor-statement-pakistan-should-join-hands-with-india
https://twitter.com/arunjaitley?ref_src=twsrc%5Etfw

ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं अरुण जेटली की बात से पूरी तरह सहमत हूं। अगर पाकिस्तान को आतंकवाद जड़ से मिटाना है तो भारत से हाथ मिला ले। हमारे देशवासी और उनके देशवासियों के बीच कोई आपसी बेर नहीं है। अगर इमरान खान ऐसा नहीं कर सकते तो कम से कम पाकिस्तान की सेना और ISI को ये करना चाहिए। इसपर जरुर सोचो!’

 

rishi-kapoor
गौरतलब है की ऋषि कपूर मार्च के अंत तक वापस भारत लौट आएंगे। इस बात की जानकारी खुद उनकी पत्नी एक्ट्रेस नीतू कपूर ने दी है।

rishi-kapoor-neetui-kapoor

इसी के साथ खबरें हैं की ऋषि वापस लौटते ही सबसे पहले रणबीर कपूर की शादी करवाना चाहते हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / ऋषि कपूर की पाकिस्तानियों को सलाह, कहा- आतंकवादियों को मिटाना है तो भारत से हाथ मिला लो!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो