मुंबई में ही इन दोनों की शादी का भव्य समारोह हुआ था। दोनों ने एक-दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद शादी की। इन दोनों की सगाई ‘याराना’ की शूटिंग के दौरान हुई थी लेकिन नीतू सिंह को पहली ही नजर में दिल दे बैठने वाले एक्टर की शादी में भी कई ट्विस्ट आए थे। एक्टर तो नीतू कपूर संग अपनी सगाई से भी अंजान थे।
यह भी पढ़ें
अपने नए हिंदी गाने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं रानी चटर्जी, लुक शेयर कर लिखी ये बात

इतना ही नहीं एक्टर ने ये भी लिखा कि दिलीप कुमार ने इसकी भविष्यवाणी एयरपोर्ट पर ही कर दी थी। वो अपनी किताब में लिखते हैं कि जब मैं मुंबई एयरपोर्ट पर अपनी उड़ान का इंतजार कर रहा था तब वहां मुझे सायरा बानो और दिलीप कुमार मिले। उन्होंने मुझसे पूछा कि कहां जा रहे तो मैंने कहा कि एक सगाई में शामिल होने जा रहा हूं। तब दिलीप साहब ने मजाक में कहा कि मुझे ***** मत बनाओ क्या आप वहां अपनी सगाई करने जा रहे हैं। ये बात वाकई सच साबित हुई।