scriptrita bhaduri and jaya bachchan controversy birthday spl | सालों तक बच्चन परिवार से क्यों चिड़ती रही ये एक्ट्रेस, जया से संबंध होने पर कही ऐसी कड़वी बात | Patrika News

सालों तक बच्चन परिवार से क्यों चिड़ती रही ये एक्ट्रेस, जया से संबंध होने पर कही ऐसी कड़वी बात

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2022 10:47:26 am

Submitted by:

Riya Jain

रीता भादुड़ी ( rita bhaduri ) की आज बर्थ एनिवर्सरी ( rita bhaduri birthday ) है। जहां एक ओर वह अपनी एक्टिंग को लेकर मशहूर रहीं, वहीं दूसरी ओर उन्हें बच्चन परिवार से जोड़ा गया जिसकी वजह से वह कई बार कॅान्ट्रोवर्सीज का भी शिकार बनीं।

rita.jpg

फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में अपनी खासा पहचान बना चुकी रीता भादुड़ी ( rita bhaduri ) की आज बर्थ एनिवर्सरी ( rita bhaduri birthday ) है। एक्ट्रेस 'सावन को आने दो' और 'राजा' फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने बतौर सपोर्टिंग एक्टर भी कई बड़े किरदार निभाए हैं। 1995 में आई फिल्म 'राजा' के लिए रीता को फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग रोल के अवॉर्ड से नवाजा गया था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.