18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की एलबम देख रितेश देशमुख का लटका मुंह, देखें Video

रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza Video) ने साल 2012 में एक-दूसरे के साथ शादी की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
riteish_deshmukh_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेेनेलिया (Genelia D'souza) की कल शादी की सालगिरह है। इस मौके पर रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का फनी साइड देखने को मिल रहा है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

Happy Anniversary Baiko @geneliad

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on

दरअसल, वीडियो में जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख को अपनी शादी की तस्वीरें दिखा रही हैं, तभी अचानक ही पीछे से गाना बजता है, 'जिन जख्मों को वक्त भर चला है।' दोनों का ये फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही वे अपनी प्रतिक्रिया भी इस वीडियो पर दे रहे हैं। रितेश के अलावा जेनेलिया ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।

आपको बता दें कि रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza Video) ने साल 2012 में एक-दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था। बात करें रितेश देशमुख की फिल्मों की तो आखिरी बार वो 'हाउसफुल 4’ में नजर आए थे।

View this post on Instagram

Sunshine Girl & Me

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on