
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेेनेलिया (Genelia D'souza) की कल शादी की सालगिरह है। इस मौके पर रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा का फनी साइड देखने को मिल रहा है। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramHappy Anniversary Baiko @geneliad
A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on
दरअसल, वीडियो में जेनेलिया डिसूजा रितेश देशमुख को अपनी शादी की तस्वीरें दिखा रही हैं, तभी अचानक ही पीछे से गाना बजता है, 'जिन जख्मों को वक्त भर चला है।' दोनों का ये फनी वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। साथ ही वे अपनी प्रतिक्रिया भी इस वीडियो पर दे रहे हैं। रितेश के अलावा जेनेलिया ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है।
View this post on Instagramदेखा जो तुझे यार ... दिल में बाज़ी गिटार!!! @geneliad
A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd) on
आपको बता दें कि रितेश देशमुख और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza Video) ने साल 2012 में एक-दूसरे के साथ शादी की थी। दोनों ने लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट किया था। बात करें रितेश देशमुख की फिल्मों की तो आखिरी बार वो 'हाउसफुल 4’ में नजर आए थे।
Updated on:
04 Feb 2020 02:21 pm
Published on:
04 Feb 2020 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
