25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब साजिद ने रितेश से सवाल पूछा था, सुना है आप गे हैं? भड़क गए थे अभिनेता

साजिद खान (Sajid Khan) के सवाल पर नाराज़ हुए थे रितेश (Riteish Deshmukh) पूछा था- सुना है आप गे हैं? रितेश देशमुख ने जेनेलिया से 2012 में की थी शादी

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 17, 2019

14-riteish-sajid_l.jpg

riteish deshmukh

नई दिल्ली | रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) बॉलीवुड में फैमली मैन के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनका नाम साजिद खान (Sajid Khan) के साथ जोड़ दिया गया था। ये बात उस समय की है जब रितेश देशमुख के अफेयर के चर्चे हर तरफ हो रहे थे। रितेश और जेनेलिया डिसूजा एक दूसरे को उस वक्त डेट कर रहे थे लेकिन मीडिया के सामने हमेशा दोनों ने दोस्त ही बताया। जिसके बाद रितेश देशमुख की सेक्सुअलिटी पर काफी अफवाहे उड़ने लगी थीं।

Birthday Special: रितेश को जेनेलिया ने इस वजह से नहीं दिया था भाव, 10 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने की शादी

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को लेकर लोगों का मानना था कि वो गे हैं और उनका अफेयर डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) से चल रहा है। यहां तक कि साजिद ने अपने शो सजिद सुपरस्टार्स में रितेश से इसपर सवाल भी कर लिया था जिसके बाद वो शो छोड़कर जाने लगे थे। दरअसल, साजिद ने मलाइका अरोड़ा की एक क्लिप चलाई थी जिसमें वो साजिद और रितेश से उनके रिलेशनशिप में होने की सच्चाई के बारे में पूछ रही थीं? इसी पर साजिद ने रितेश ने सवाल कर दिया था कि मैगजीन में छपा है कि रितेश गे हैं। और आप मेरे साथ रिलेशन में हैं। क्या ये सच है? इस सवाल पर रितेश बेहद नाराज़ हो गए थे। साजिद ने इसके बाद रितेश से माफी भी मांगी थी और उन्हें शो में रुकने को कहा था।

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई की लव स्टोरी है झूठी! अरहान की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लगभग 10 साल तक जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) को डेट करने के बाद 2012 में शादी कर ली थी। दोनों बॉलीवुड के मोस्ट अडोरेबेल कपल में से एक हैं। जेनेलिया ने रितेश के बर्थडे पर एक प्यारा मैसेज भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।