
भूमि संग 'दुर्गावती' से बाहर हुए आर माधवन, हुई इस मशहूर एक्टर की एंट्री
अक्षय कुमार ( akshay kumar ) के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'दुर्गावती' ( durgavati ) में भूमि पेडनेकर ( bhumi pednekar ) लीड किरदार निभाएंगी। पहले खबरें थी कि इसमें उनके साथ एक्टर आर माधवन ( r madhwan ) भी अहम किरदार निभाएंगे।
लेकिन अब माधवन को अभिनेता रितेश देशमुख ( riteish deshmukh ) ने रिप्लेस कर दिया है। हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि रितेश फिल्म में क्या किरदार निभाएंगे। बता दें दुर्गावती तेलुगू फिल्म 'भागामथी' का हिंदी रीमके है। 'भागामथी' में मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी ने लीड किरदार अदा किया था।
फिल्म में जयराम, उन्नी मुकुंदन, आशा सारथ और मुरली शर्मा भी अहम किरदारों में थे। जयाराम जहां फिल्म के विलेन बने थे वहीं उन्नी ने अनुष्का के मंगेतर का किरदार अदा किया था। 'दुर्गावती' का निर्देशन भी 'भागामथी' के निर्देशक अशोक ही कर रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग इसी महीने शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। अक्षय के अलावा भूषण कुमार और विक्रम मल्होत्रा भी फिल्म के सह- निर्माता हैं।
Published on:
16 Jan 2020 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
