17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Riteish Deshmukh ने बताया खुशहाल शादीशुदा जिंदगी का राज़, पत्नी Genelia D’Souza संग वीडियो हुआ वायरल

पत्नी जेनेलिया (Genelia D'souza) के पैर दबाते दिखे रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) थ्रोबैक वीडियो हो रहा वायरल (Viral) रितेश ने दिया शादीशुदा जिंदगी की खुशहाली का मंत्रा

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

May 16, 2020

Riteish Deshmukh and Genelia D'souza

Riteish Deshmukh and Genelia D'souza

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) के अक्सर साथ में कई मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। लॉकडाउन में आजकल दोनों घर में एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों के टिकटॉक वीडियो खूब वायरल होते रहते हैं। अब इस बार रितेश का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वो शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रखने का तरीका बता रहे हैं। वीडियो में रितेश हैप्पी मैरिड लाइफ के टिप्स दे रहे हैं जिसमें जेनेलिया भी खूब मजे लेती दिखाई दे रही हैं।

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा के थ्रोबैक वीडियो को वूम्पला ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें रितेश कहते हैं हैप्पी मैरिड लाइफ का सीक्रेट ये है। उसके बाद वीडियो में दिखता है कि वो जेनेलिया के पैर दबाते हुए दिखाई देते हैं, वहीं उनकी पत्नी कुछ-कुछ होता है कि धुन गुनगुनाती हुई नजर आती हैं। रितेश कहते हैं बहुत कुछ होता है। .लॉकडाउन के बीच रितेश और जेनेलिया का ये वीडियो खूब देखा जा रहा है।

रितेश और जेनेलिया की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है। दोनों की क्यूट बॉन्डिंग सभी को बेहद पसंद आती है। कुछ दिनों पहले रितने ने पत्नी जेनेलिया के साथ एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वो फिल्म साजन के सुपरहिट सॉन्ग मेरा दिल तो कितना पागल है पर एक्ट करते नजर आ रहे थे। वीडियो में वो जेनेलिया की तरफ फोन घुमाकर कहते हैं कि ये प्यार तो तुमसे करता है। वहीं उन्होंने ये भी बताया था कि ये गाना जेनेलिया का फेवरेट है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश आखिरी बार बागी 3 में दिखाई दिए थे।