14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रितेश देशमुख हुए पत्नी जेनेलिया के साथ खेत में रोमांटिक, देखिए Video

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) अक्सर ही अपनी रोमांटिक फोटोज़ और वीडियोज़ से लोगों को अपना दीवाना बनाते रहते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
ritesh_deshmukh_genelia_.jpeg

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) अक्सर ही अपनी रोमांटिक फोटोज़ और वीडियोज़ से लोगों को अपना दीवाना बनाते रहते हैं। एक बार फिर दोनों का एक क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में दोनों की प्यारी कैमिस्ट्री साफ-साफ देखी जा सकती है।

जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) और एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने इस वीडियो के जरिए 17 साल पहले रिलीज हुई अपनी फिल्म 'तुझे मेरी कसम (Tujhe Meri Kasam)' को याद किया। दोनों के इस वीडियो को हजारों लोगों ने लाइक किया है। इसके अलावा वो अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। रितेश देशमुख ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है।

इससे पहले दोनों का एक और प्यारा सा वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें रितेश अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza) की टाई पहना रहे थे। दोनों के इस वीडियो को भी लोगों ने काफी पसंद किया था।