18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिया के लिए न्याय मांग रहे इंस्टा अकाउंट से अभिनेत्री का कोई संबंध नहीं : वकील

इंस्टाग्राम पर एक असत्यापित अकाउंट के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के परिवार को निशाना बनाते हुए पोस्ट शेयर किया जा रहा है। यह अकाउंट दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती के लिए न्याय मांगने के लिए लड़ने का दावा करता है.....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 15, 2020

rhea chakraborty

rhea chakraborty

इंस्टाग्राम पर एक असत्यापित अकाउंट के माध्यम से पिछले कुछ दिनों से सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के परिवार को निशाना बनाते हुए पोस्ट शेयर किया जा रहा है। यह अकाउंट दिवंगत अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती ( rhea chakraborty ) के लिए न्याय मांगने के लिए लड़ने का दावा करता है। हालांकि अभिनेत्री के वकील ने रिया का उस अकाउंट से संबंधित होने की बात खारिज कर दी है।

इस इंस्टाग्राम अकाउंट का संचालन सुहृता सेनगुप्ता (78) नाम के साथ किया जा रहा है, जिसके हर पोस्ट में हैशटैग जस्टिस फॉर रिया टैग किया रहता है। प्रोफाइल के विवरण में लिखा है, सुहृता सेनगुप्ता, नारीवादी लेखिका, गौरवान्वित बंगाली हैशटैग उत्पीड़न रोको।

अकाउंट में सुशांत के पिता के.के. सिंह, उनकी बहनों श्वेता सिंह कीर्ति और मीतू सिंह की तस्वीरें पोस्ट की गई हैं और उन्हें गालियां देते हुए उन पर निशाना साधा गया है और बेहद गंदी भाषा का इस्तेमाल किया गया है। जब रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि उनके मुवक्किल का उस इंस्टाग्राम प्रोफाइल से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अकाउंट फर्जी है। मानशिंदे ने अपने बयान में कहा, ज्यादातर अकाउंट नकली हैं, वे मेरे मुवक्किल के संज्ञान में भी नहीं हैं।

एक पोस्ट में लिखा है, हालांकि यह साबित हो चुका है कि सुशांत एक पागल इंसान था, जो गहरे अवसाद से गुजर रहा था और हो सकता है कि उसका दिशा सालियन के साथ गुप्त रिश्ता भी होगा। सुशांत ने उसका उत्पीड़न कर कहीं उसे गर्भवती कर दिया हो और दिशा के पास खुद को मारने के अलावा कोई चारा नहीं रहा हो? जो भी हो, उसने अपनी मानसिक बीमारी के कारण खुद को लटका लिया। दुनिया से एक गंदगी खत्म हुई।

वहीं, एक अन्य पोस्ट में सुशांत की बहन श्वेता की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, अभी जब ये सीबीआई जांच की मांग कर रही है तो कितनी मासूम नजर आ रही है। जब उसका भाई बाइपोलर डिसऑर्डर से लड़ रहा था और अवसाद में था, तब वो कहां थी? उस समय सिर्फ रिया उसे डॉक्टरों के पास ले जा रही थी। इस तरह की बेशर्म और गिरी हुईं महिलाएं शॉपिंग और मजे करने में व्यस्त थी। यहां नाटक मत करो, हम देख सकते हैं कि क्या हुआ है।

एक अन्य पोस्ट में लिखा था, अपने मानसिक रूप से बीमार भाई की देखभाल करने के लिए रिया का आभारी रहो। पटना के गरीब सड़क छाप बेशर्म लोग चार पैसे क्या आ गए, अपनी औकात भूल गए। इसी तरह के अपमानजनक पोस्ट सुशांत के पिता के बारे में भी हैं।

वहीं रिया को लेकर पोस्ट में लिखा है, भारत की बेटी, जिसने सच्चे मूल्यों का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय परंपरा, संस्कार का उदाहरण दिया, रिया चक्रवर्ती का पालन-पोषण कठिन परिस्थितियों में हुआ है और माता रानी उस निर्दोष बच्ची की सुरक्षा करें। जय मां काली।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग