
Riya_Sen
एएलटी बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज 'रानिगी एमएमएस रिटर्न्स' पहले ही अपने पोस्टर और में टीजर में करिश्मा शर्मा के बोल्ड अवतार को लेकर चर्चाओं में बनी हुई है। ये वेब सीरीज एक बार फिर सुर्खियों में है लेकिन अबकी बार करिश्मा शर्मा के कारण नहीं बल्कि रिया सेन के कारण है। ये वेब सीरीज अभी तक रिलीज नहीं हुई है, लेकिन रिया सेन के इंटीमेट सीन्स इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो चुके हैं। इस अपकमिंग वेब सीरीज में रिया सेन ने सिमरन के किरदार में नजर आएंगी। हैरान की बात तो ये है कि वेब सीरीज की रिलीज से पहले 1 मिनट 38 सैंकेड का वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिया सेन अपने को-स्टार निशांत मल्कानी के साथ इंटीमेट होते नजर आ रही हैं।
वीडियों में दिखाया जा रहा है कि रिया सेन की अगले दिन शादी होने वाली है और वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ हनीमून मना रहीं हैं। इतना ही नहीं वीडियों में रिया सेन ने कहा कि वो शादी के बाद भी इसी तरह अपने बॉयफ्रेंड के साथ इंटीमेट होती रहेगी। वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2’ की यह वीडियों लीक हुई है या लीक करवाई गई है, यह अभी कह पाना मुश्किल है पर हम यह कह सकते है कि इस सीरीज के साथ रिया सेन बॉलीवुड में एक शानदार एंट्री कर रहीं है।
बता दें रिया सेन एकता कपूर की नई वेब सीरीज 'रागिनी...' से कमबैक कर रही हैं। इस अभिनेत्री ने पिछले महीने ही शिवम तिवारी से शादी रचाई है। उनके और निर्माताओं के बीच वेब सीरीज साइन करने से पहले को-स्टार निशांत मल्कानी के साथ इंटीमेट सीन्स देने पर सहमति बनी थी। लेकिन शादी के बाद ये एक्ट्रेस इंटीमेट सीन्स करने में असहज महसूस कर रही थी। इसकी भनक डायरेक्टर हो लगी तो उनको कुछ बोल्ड सीन्स कम बोल्ड शूट करवाया।
रागिनी एमएमएस रिटर्न्स दो लड़कियों की कहानी पर आधारित है। वह ऐसी कॉजेल में पढ़ती जो बिल्कुल सुनसान जगह पर बनाई गई और ऐसे वे लड़कियां कुछ अजीब रहस्य को सुलझाने के लिए कॉलेज से निकलती है। ऐसा करने के लिए उनके पास एक ही तरीका एमएमएस सीडी को पकड़ना। आगे क्या होता है ये जानने के लिए तो ये वेब सीरीज ही देखनी पड़ेगी। इस वेब सीरीज का ट्रेलर 14 सितंबर को रिलीज होगा।
Updated on:
13 Sept 2017 06:06 pm
Published on:
13 Sept 2017 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
