25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर RJ Pritam Singh पर हुआ हमला, कहा- ‘कंगना रनौत का समर्थन करने पर मुझे पीटा गया’

आर जे प्रीतम सिंह ( RJ Pritam Singh ) के साथ हुई मारपीट ट्वीट कर हमले की दी जानकारी बताया एक्ट्रेस कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) को समर्थन करने पर उन्हें मारा गया

2 min read
Google source verification
 RJ Pritam Singh Was Beaten For Supporting Kangana Ranaut

RJ Pritam Singh Was Beaten For Supporting Kangana Ranaut

नई दिल्ली। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ( Kangana Ranaut ) जितना अपनी सुपरहिट फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उतना ही वह अपने विवादित बयान और ट्विट्स के चलते खबरों में बनी रहती हैं। कंगना जब भी कोई ट्वीट करती हैं। तो सोशल मीडिया और समाज में अचानक से दो गुट बन जाते हैं। वहीं यदि कोई कंगना को सपोर्ट करता है। तो उसकी भरपाई भी उसे करनी पड़ती है। जी हां, ऐसा ही कुछ सुनने में आ रहा है। मशहूर RJ प्रीतम सिंह ( RJ Pritam Singh ) से। जिन्होंने ट्वीट कर खुद के साथ मारपीट होने की बात कही है। जिसकी वजह उन्होंने कंगना को सपोर्ट करने की वजह बताई है। चलिए आपको बताते हैं कि पूरा मामला है क्या?

दरअसल, कुछ समय पहले ही आर जे प्रीतम सिंह ( RJ Pritam Singh Twitter ) ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 'सोशल मीडिया के माध्यम से करण सिंह तुली ( Karan Singh Tuli ) नाम के एक शख्स संग उनकी कुछ बहस हो गई थी। जिसके बाद उनके साथ मारपीट तक की गई। यही नहीं उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा कि मारपीट के साथ-साथ लोगों ने उनकी शॉप पर आकर उनके साथ बदतमीजी भी की है। उन्हें खूब गलियां दी हैं।'

यह भी पढ़ें- जब Neena Gupta को लगा बेटी मर तो नहीं गई है', सोशल मीडिया पर Masaba का पोस्ट यह हुआ वायरल

सरकार पर सुरक्षा ना देने का लगाया आरोप

प्रीतम सिंह खुद के साथ हुई मारपीट के बाद से काफी घबराए हुई हैं। यही वजह है कि अब उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। इस ट्वीट में उन्होंने घटना का विवरण करते हुए यह भी बताया कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ( Devendra Fadnavis ) की तरफ से उनकी सुरक्षा की बात कही गई लेकिन सरकार की तरफ से कुछ नहीं कहा गया। वैसे आपको यह भी बता दें कि काफी लंबे से मुंबई सरकार और कंगना रनौत के बीच कोल्ड वॉर चल रही है। पिछली बार मुंबई को पीओके बोलने पर कंगना का ऑफिस तक गिरा दिया गया था। जिस पर खूब बवाल मचा था।